पंजाब के मोहाली में आज (शनिवार) सुबह कुछ अज्ञात लोगों ने यूथ अकाली दल के नेता विक्की मिद्दुखेरा की गोली मारकर हत्या कर दी। मामले की जानकारी देते हुए पुलिस ने कहा कि चार में से दो नकाबपोश लोगों ने मिड्दुखेरा का पीछा किया और उस पर गोलियां बरसा दीं। हमला मोहाली के सेक्टर 71 सुबह करीब करीब 10.30 बजे हुआ। विक्की मिद्दुखेरा एक प्रॉपर्टी डीलर के ऑफिस से निकल कर अपनी गाड़ी में बैठने ही जा रहे थे तभी कुछ लोगों ने उन्हें गोली मार दी।

विक्की मिद्दुखेरा का पूरा नाम विक्रमजीत सिंह मिद्दुखेरा था वह अकाली दल के युवा मोर्चा के नेता थे। विक्की मिड्दुखेरा पंजाब विश्वविद्यालय (SOPU), पंजाब विश्वविद्यालय, चंडीगढ़ के छात्र संगठन के पूर्व अध्यक्ष थे। पुलिस रिपोर्ट के मुताबिक विक्की मटौर मार्केट पहुंचे और अपनी सफेद एसयूवी में बैठने ही वाले थे कि उन पर हमला हो गया। कथित तौर पर जब दो हमलावरों ने विक्की पर गोलियां चलाई तो वह अपनी जान बचाने के लिए आधा किलोमीटर तक भागे भी थे। पुलिस ने सेक्टर 71 में कम्युनिटी सेंटर के बाहर से उनका शव बरामद किया।

पुलिस ने कहा कि चार नकाबपोश लोगों ने कथित तौर पर छात्र नेता पर लगभग 8 से 9 राउंड गोलियां चलाईं और मौके से फरार हो गए। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पुलिस ने कहा कि वे आरोपी की पहचान का पता लगाने के लिए इलाके के सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रहे हैं। घटना के बाद एसएसपी सतिंदर सिंह, डीएसपी और मटौर एसपी मौके पर पहुंचे। दिनदहाड़े हत्या की शुरुआती जांच में पता चला कि विक्की मिड्दुखेरा के पास उनकी कार में लाइसेंसी रिवॉल्वर थी लेकिन उन्हें इतना समय नहीं मिला कि वो उसका इस्तेमाल कर सकते। पुलिस ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और कार को कब्जे में ले लिया गया है। अपराधियों को जल्द से जल्द पकड़ने के लिए उचित कदम उठाए जा रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here