जम्मू एवं कश्मीर में कोरोनावायरस की रफ्तार कम नहीं हो रही है। यहां रविवार को 1,526 नए कोविड मामले दर्ज किए गए, जिसके बाद अधिकारियों ने 15 मई तक केंद्र शासित प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों, कॉलेजों और स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया है। आपदा प्रबंधन, राहत और पुनर्वास विभाग द्वारा जारी एक आदेश में कहा गया है कि जम्मू-कश्मीर में कोविड-19 के प्रसार से संबंधित स्थिति के समग्र मूल्यांकन के बाद, यह निर्णय लिया गया है कि सभी विश्वविद्यालय, कॉलेज और स्कूल 15 मई तक बंद रहेंगे।
आदेश में आगे यह भी स्पष्ट किया गया है कि अंत्येष्टि के लिए केवल 20 लोगों को इजाजत होगा, जबकि सभी प्रकार के इनडोर कार्यक्रमों में 50 और आउटडोर कार्यक्रमों में अधिकतम 100 लोगों के एकत्रित होने का प्रावधान है। इस संख्या से अधिक लोगों के जुटने पर प्रतिबंध लगाया गया है।
जम्मू-कश्मीर में रविवार को 226 यात्रियों समेत 1,526 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 1,46,692 हो गई। इसके अलावा बीते 24 घंटे में छह रोगियों की मौत के बाद मृतकों की संख्या 2,057 तक पहुंच गई है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि श्रीनगर में 63 यात्रियों समेत सबसे अधिक 520 लोग संक्रमित पाए गए हैं. जम्मू में 299 और बारामूला जिले में 122 मामले सामने आए हैं।
अधिकारियों ने कहा कि केन्द्र शासित प्रदेश में उपचाराधीन रोगियों की संख्या बढ़कर 11,467 हो गई है। अब तक कुल 1,33,168 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं।
वहीं, राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के 25,462 नए मामले सामने आए हैं। रविवार को जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक अब दिल्ली में संक्रमण दर 29.74 फीसदी तक जा पहुंच गई है। दिल्ली में 24 घंटे के दौरान हुई मौतों के बारे में बात करें तो आज का आंकड़ा 161 मरीजों की मौत को छू गया है ये दूसरा सबसे बड़ा आंकड़ा है।