अपने बयानों को लेकर अक्सर विवादों में रहने वाले पूर्व
क्रिकेटर योगराज सिंह ने किसान आंदोलन में पहुंचकर बेहद भड़काऊ भाषण दिया है। योगराज ने हिंदुओं को लेकर बेहद आपत्तिजनक टिप्पणियां कीं, जिसको लेकर उनकी गिरफ्तारी की मांग हो रही है। पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर युवराज सिंह के पिता योगराज किसान आंदोलन को समर्थन देने के लिए उनके बीच पहुंचे थे।

ट्विटर पर’Arrest Yograj Singh’ ट्रेंड हो रहा है।

लोग योगराज के भाषण को हिंदुओं के खिलाफ भड़काऊ, अपमानजनक और घृणास्पद बयान करार दे रहे है। योगराज पंजाबी में भाषण दे रहे हैं जिसमें वह हिंदुओं के लिए ‘गद्दार’ शब्द का इस्तेमाल करते नजर आ रहे हैं। वह कहते नजर आ रहे हैं, ‘ये हिंदू गद्दार हैं, सौ साल मुगलों की गुलामी की।’ इतना ही नहीं, उन्होंने महिलाओं को लेकर भी विवादास्पद बयान दिया है। हालांकि योगराज सिंह और विवाद का गहरा नाता है इससे पहले योगराज ने पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के खिलाफ आपत्तिजनक बयान दिया था जिसको लेकर काफी विवाद खड़ा हो गया था । धोनी के खिलाफ उन्होंने बयान तब दिया था जब उनके बेटे युवराज सिंह को टीम इंडिया में जगह नहीं मिल रही थी। बड़ी संख्या में किसान दिल्ली के बॉर्डर पर नए कृषि कानूनों के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं। कई जगह आंदोलन हो रहा है और क्रिकेट से लेकर बॉलिवुड जगत की बड़ी हस्तियां किसानों का समर्थन कर रही हैं।

इसी किसान आंदोलन को समर्थन देने योगराज सिंह वहां पंहुँचे थे और वहां उन्होंने हिंदुओं के खिलाफ जहर उगला ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here