उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज सपा के गढ़ और मुलायम सिंह व अखिलेश यादव के गांव सैफई में थे। वे यहां सैफई मेडिकल कॉलेज में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की समीक्षा करने पहुंचे थे। योगी ने सैफई मेडिकल कॉलेज के दौरे के साथ ही सैफई के गींजा गांव का भी दौरा किया, वहां पर होम आइसोलेटेड मरीज़ों का भी हाल जाना।

इस दौरान योगी ने पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि जो लोग पहले वैक्सीन का विरोध करते थे आज वे वैक्सीन की ही बात कर रहे हैं। कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, जिलाधिकारी श्रुति सिंह, एसएसपी बृजेश कुमार सिंह भी उनके साथ थे। सीएम ने मेडिकल यूनिवर्सिटी के कार्यवाहक वीसी रमाकांत यादव और मेडिकल स्टाफ से मरीजों के इलाज को लेकर सवाल किए। वेंटिलेटर और आईसीयू रूम का भी निरीक्षण किया।

आज सुबह 11:15 पर सैफई के एथलेटिक्स स्टेडियम में योगी आदित्यनाथ का हेलीकॉप्टर उतरा जहां से मुख्यमंत्री वे सीधे सैफई मेडिकल कॉलेज गए। यहां पर जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों के साथ बैठक करने के बाद मुख्यमंत्री ने मेडिकल कॉलेज के ऑक्सीजन प्लांट एवं ट्रॉमा सेंटर में मरीजों का हाल जाना।

इसके बाद मीडिया से बात करते हुए कहा कि प्रदेश में कोरोना के मामले अब घटने लगे हैं, वहीं उत्तर प्रदेश वैक्सीनेशन को लेकर देश भर में अव्वल स्थान पर है। इसके कारण कोरोनावायरस पर काबू पाया गया है वही संभावित तीसरी लहर को लेकर भी प्रदेश सरकार की तैयारियां पूरी हैं प्रदेशभर के सभी अस्पतालों में बच्चों के 100 बैड तैयार करवाए जा रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here