पढ़ाई पूरी कर सरकारी नौकरी का इंतजार कर रहे युवाओं को योगी सरकार बड़ी सौगात देने जा रही है। सरकार दिसंबर तक एक लाख सरकारी पदों पर भर्ती प्रक्रिया पूरी करने की तैयारी में है। यूपी की योगी आदित्यनाथ की सरकार ने दिसंबर के अंत तक एक लाख लोगों को सरकारी नौकरी देने का अपना लक्ष्य बनाया है। जिसके तहत राज्य के कई विभागों में खाली पड़े पदों पर भर्तियां की जायेगी। योगी आदित्यनाथ की सरकार मिशन रोजगार के तहत पिछले चार सालों में चार लाख सरकारी नौकरी दिया। लेकिन यह साल कोरोना महामारी के वजह से कई सारी सरकारी भर्तियों पर रोक लग गई। अब योगी सरकार अगले 6 महीनों में एक लाख लोगों को सरकारी नौकरी देने का लक्ष्य बनाया है।

सरकारी नौकरी के अलावा योगी सरकार ने अब तक एक करोड़ पचास लाख श्रमिक को मनरेगा के तहत रोजगार दिया है। वही कुशल कामगार और श्रमिकों को उनके स्किल के आधार पर 40 लाख से अधिक लोगों को रोजगार उपलब्ध कराया गया है। प्रदेश में स्टार्टअप के अंतर्गत पांच लाख लोगों रोजगार दिया गया। इसके अलावा प्रदेश में शिक्षा का स्तर सुधारने के लिए करीब 1 लाख 30 हजार से अधिक शिक्षक की भर्ती किया गया।

प्रदेश सरकार इसके अलावा दावा करती है कि वन डिस्टिक वन प्रोडक्ट के तहत 25 लाख लोगों को रोजगार मिला है। वही प्रदेश में सूचना लघु और मध्यम उद्यम (एमएसएमई) यूनिट के माध्यम से एक करोड़ अस्सी लाख लोगों को रोजगार मिला है। वही औद्योगिक इकाइयों के माध्यम से करीब तीन लाख से अधिक लोगों को रोजगार दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here