यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज अयोध्या पहुंच गए हैं. प्रोटोकॉल के मुताबिक यूपी के सीएम अयोध्या में करीब सवा चार घंटे रहेंगे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या में राजर्षि दशरथ मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया. मेडिकल कॉलेज के निरीक्षण के बाद पत्रकारों से बात करते हुए सीएम योगी ने कहा कि राजर्षि दशरथ मेडिकल कॉलेज के हॉस्पिटल की शुरुआत साल 2019 में हुई. साल 2020 में एमसीआई से अनुमति लेकर आठ मेडिकल कॉलेज शुरू किए गए थे. मेडिकल कॉलेज को बनाने के लिए एक समय सीमा तय की गई थी.
सीएम योगी ने कहा कि पिछले साढ़े चार साल के दौरान यूपी में 32 नए मेडिकल कॉलेज या तो बन चुके हैं या बन रहे हैं. इस सत्र में भी 14 नए मेडिकल कॉलेज केंद्र सरकार की मदद से स्वीकृत किए हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश में 16 जिले ऐसे हैं जहां कोई मेडिकल कॉलेज नहीं है. हम प्रयास कर रहे हैं कि उन जिलों में भी मेडिकल कॉलेज की स्थापना हो. यूपी के सीएम ने कहा कि 14 नए मेडिकल कॉलेज खुलने के बाद यूपी वह प्रदेश बन जाएगा जिसके पास सबसे ज्यादा मेडिकल कॉलेज होंगे.
सीएम योगी ने कोरोना के दौरान लोगों की मदद करने वाले प्रतिनिधियों को धन्यवाद दिया और तीसरी लहर से निपटने की तैयारियों को लेकर भी चर्चा की. उन्होंने कहा कि पहले हमें सैंपल जांच के लिए पुणे भेजना पड़ता था लेकिन अब हमारे पास टेस्टिंग की क्षमता बढ़ी है. सीएम योगी ने कहा कि तीसरी लहर को लेकर भी यूपी की तैयारी पूरी हो चुकी है. सिद्धार्थनगर मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण करके आया हूं, चीजें दुरस्त हैं.
उन्होंने अयोध्या को लेकर कहा कि यहां स्वास्थ्य सुविधाएं अच्छी हों, पर्यटन अच्छा हो, इसका विशेष ध्यान रखा जा रहा है. इसीलिए यहां आया हूं. सीएम योगी श्रीराम जन्मभूमि और हनुमानगढ़ी मंदिर में भी दर्शन करेंगे इसके बाद उनके लखनऊ रवाना होने का कार्यक्रम है. गौरतलब है कि मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण करने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ हनुमानगढ़ी मंदिर पहुंचकर दर्शन करेंगे और इसके बाद श्रीराम जन्मभूमि भी जाएंगे. सीएम रामलला की जन्मभूमि पहुंच दर्शन के बाद मणिराम दास छावनी के महंत नृत्य गोपाल दास से मुलाकात भी करेंगे.
सीएम योगी आदित्यनाथ के महंत नृत्य गोपाल दास से मुलाकात के बाद पर्यटन विभाग के यात्री निवास पहुंचने का कार्यक्रम है. सीएम पर्यटन विभाग के यात्री निवास पहुंचकर कुछ देर आराम करेंगे और इसके बाद वे राजधानी लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगे. सीएम योगी शाम 4.35 बजे लखनऊ के लिए रवाना होंगे.