सूबे के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के पुत्र योगेश की शादी शुक्रवार को रायबरेली में विधि विधान से सम्पन्न हुई. दूल्हे संग बारात डिप्टी सीएम के गृह जनपद कौशांबी से चलकर रायबरेली पहुंची. उपमुख्यमंत्री राजधानी लखनऊ से रायबरेली आए. उपमुख्यमंत्री के पुत्र की शादी होने के कारण जिले का प्रशासनिक अमला पूरी तरह से सजग दिखा पर मीडिया समेत स्थानीय आम लोगों की एंट्री कार्यक्रम में बैन रही.
दरअसल, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के बेटे योगेश की शादी जगतपुर के पास पिछवारा निवासी हरिशंकर मौर्य की बेटी अंजलि के साथ होनी तय थी. शाम करीब सात बजे बारात यहां पहुंची तो परम्परागत तरीके से बारातियों का स्वागत किया गया. द्वारचार पर मंगल गीत गाये गए. रात में वैवाहिक कार्यक्रम सम्पन्न हुआ.
सुरक्षा के कड़े इंतजाम
इस दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहे. विवाह मंडप व जनवासे की ओर जाने वाले मार्ग पर पुलिस ने बैरिकेडिंग कर रखी थी. सामान्य लोगों का प्रवेश पूरी तरह से वर्जित था. कार्यक्रम स्थल के चारों ओर पंडाल बनाकर घेरा कर दिया गया. लोक निर्माण विभाग, जल निगम और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी, कर्मचारी मुस्तैद दिखे.
गांव की साफ-सफाई के लिए भी कर्मचारी लगे रहे. सुबह स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव में लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया. दूसरी टीम बारात के ठहराव स्थल पर मौजूद रही.