पटना ।भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री सह बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव ने कहा कि हमलोग खरमास को मानते हैं। खरमास के बाद राज्य में मंत्रिमंडल विस्तार हो जाएगा। उन्होंने कहा कि नेता विपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव अपनी चिंता करें। उन्होंने चेताया कि खरमास बाद तेजस्वी अपनी पार्टी राजद को बचाने में लगें। यादव रविवार को पार्टी की पटना महानगर इकाई द्वारा गेट पब्लिक लाइब्रेरी में आयोजित एक दिवसीय जिला कार्यसमिति में शामिल होने पहुंचे थे। बैठक में पूर्व उपमुख्यमंत्री सह सांसद सुशील मोदी ने कहा कि कोरोना वैक्सीन और कृषि कानूनों पर विपक्ष के दुष्प्रचार को कार्यकर्ता घर-घर जाकर दूर करें।

राजद के प्रदेश प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि भाजपा के बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव द्वारा खरमास के बाद राजद को लेकर जो चेतावनी दी है, उससे राजद का बाल भी बांका होने वाला नहीं है। राजद इससे नहीं डरता।

भाजपा नेता के बयान पर पलटवार करते हुए मृत्युंजय तिवारी ने दावा किया है कि खरमास के बाद बिहार की एनडीए सरकार ही बचने वाली नहीं है। कहा कि 19 लाख रोजगार और बिहार में विधि व्यवस्था सुधारने को लेकर भाजपा क्यों नहीं बात करती।

तेजस्वी अपनी जन्म कुंडली जरूर दिखाएं

प्रदेश जदयू के मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह ने विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव पर पलटवार करते हुए उन्हें अपनी जन्म कुंडली दिखाने की सलाह दी है। कहा कि उनका ग्रह नक्षत्र खराब चल रहा है। यह ग्रह नक्षत्र उनके माता-पिता ने बचपन में ही उनकी किस्मत में लिख दिया था। दावा किया कि तेजस्वी यादव की जन्म कुंडली में कानून के शिकंजे में आना निश्चित है। ऐसे में किसी अच्छे और ज्ञानी पंडित से जाकर अपना ग्रह नक्षत्र दिखाएं, नहीं तो बहुत जल्द वे परेशानी में पड़ जाएंगे।
संजय सिंह ने कहा कि जन्मकुंडली तो उसको दिखाना होता है जो कर्म नहीं करता है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कर्म पर विश्वास करते हैं, जादू टोना और आडंबरों पर नहीं। उनका यूएसपी ही कर्म है। कभी भी उन्होंने इस बात पर विश्वास नहीं किया कि उन्हें मुहूर्त दिखाना है या फिर शुभ समय का इंतजार रहता है। नीतीश कुमार सच्चे दिल से हर वक्त काम करते रहते हैं और काम करने वाले व्यक्ति के लिए हर दिन शुभ, हर वक्त सही होता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here