पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सोमवार को झारग्राम में विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम में नृत्य करती नजर आईं. इस दौरान उन्होंने वहां ढोल भी बजाया. उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. कार्यक्रम में पहुंचीं ममता बनर्जी ने समुदाय को सम्मान देने के लिए अपनी सफेद साड़ी के ऊपर पारंपरिक पोशाक पहनी थी.

समाचार एजेंसी एएनआई ने इस वीडियो क्लिप को अपने ट्विटर पेज पर साझा किया है, जिस पर ऑनलाइन बहुत सारी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. जहां कई लोगों ने उनके प्रयासों की सराहना की है, तो कई लोगों ने इसे वोट तुष्टिकरण के लिए एक चाल बताया है.

कुछ दिनों पहले संपन्न पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में भारी जीत हासिल करने के बाद ममता बन्रजी राज्य भर के कई जिलों का दौरा कर चुकी हैं. ऐसे में झारग्राम जाना भी उनके एजेंडे में शामिल था और इसके लिए उन्होंने चुना 9 अगस्त का खास दिन, जब विश्व आदिवासी दिवस मनाया जाता है. इस मौके पर वहां पहुच ममता ने ना सिर्फ आदिवासी समुदाय से मुलाकात की, बल्कि उनके परंपरागत कार्यक्रम में भी हिस्सा लिया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here