पटना। 2015 की तरह इस बार भी बिहार विधानसभा चुनाव परिणाम दिलचस्प रहा और एग्जिट पोल में बढ़त बनाने वाला राजद-कांग्रेस और लेफ्ट के महागठबंधन ही असली नतीजों में पिछड़ गया जबकि एग्जिट पोल में हार की ओर जाने वाली बीजेपी-जेडीयू की एनडीए ने बिहार में एक बार फिर सरकार बना ली. यानी साफ है कि इस चुनाव वोटिंग के बाद भी एग्जिट पोल फेल हो गए।

बिहार में आखिरी चरण की वोटिंग खत्म होने के बाद एक्सिस माय इंडिया समेत कई एग्जिट पोल ऐसे थे जिनमें महागठबंधन का आंकड़ा बहुमत से भी काफी ज्यादा दिखाया गया लेकिन वोटों की गिनती में सब उल्टा हो गया. ऐसे में AXIS MY INDIA के चेयरमैन प्रदीप गुप्ता ने बताया है कि बिहार में उनका एग्जिट पोल महिला मतदाता के कारण फेल हो गया।

प्रदीप गुप्ता ने एग्जिट पोल फेल होने के कई कारण बताए। उनके अनुसार, बिहार में महिलाओं ने एनडीए के पक्ष में ज्यादा मतदान किया। यानी जहां जेडीयू, बीजेपी, हम या वीआईपी के कैंडिडेट खड़े थे वहां महिलाओं की वोट ज्यादा पडा। बाकी पार्टियों के मुकाबले में पांच फीसदी ज्यादा महिलाओं ने एनडीए के पक्ष में मत दिया है।

प्रदीप गुप्ता ने बताया कि चुनाव के पहले चरण में महिलाओं से एक प्रतिशत ज्यादा पुरुषों ने वोट किया लेकिन दूसरे और तीसरे चरण में 6 से 11 फीसदी महिलाओं ने पुरुषों के मुकाबले ज्यादा मतदान किया। प्रदीप ने ट्वीट कर जानकारी देते हुए कहा कि एक्सिस माय इंडिया का अनुमान पहले चरण के मुताबिक था लेकिन दूसरे और तीसरे चरण में अलग हो गया। साथ ही कोरोना भी एक बड़ा कारण रहा जिस वजह से ज्यादा सैंपल्स नहीं लिए जा सके थे।

pic.twitter.com/sW0zUfFomI

— Pradeep Gupta (@PradeepGuptaAMI) November 11, 2020

एक्सिस माय इंडिया का एग्जिट पोल अनुमान यह था

एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल के अनुसार तेजस्वी यादव के नेतृत्व में बिहार में महागठबंधन को 139-161 सीटें हासिल करने का अनुमान था। जबकि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन को 61-91 सीटें मिलने की उम्मीद थी। चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी उसे तीन से पांच सीटें और अन्य के खाते में भी तीन से पांच सीट जाने की उम्मीद थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here