छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में एक महिला और उसकी पांच बेटियों ने तेज रफ्तार रेलगाड़ी के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। महासमुंद जिले की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मेघा टेंभुरकर ने बृहस्पतिवार को यहां बताया कि जिले के महासमुंद और बेलसोंडा रेलवे क्रासिंग के मध्य बीती रात उमा साहू (45 वर्ष), उनकी बेटी अन्नपूर्णा (18 वर्ष), यशोदा (16 वर्ष), भूमिका (14 वर्ष), कुमकुम (12 वर्ष) और तुलसी (10 वर्ष) ने रेलगाड़ी के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पति की शराब पीने की लत से त्रस्त होकर महिला ने अपने पांच बेटियों के साथ ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली।पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार महासमुंद के बेमचा की उमा साहू(45) अपने पति केजराम की शराब पीने की लत से बहुत परेशान थी। कल देर शाम खाने को लेकर घर में विवाद हुआ,जिसके बाद महिला अपनी पांच बेटियों के साथ घर से निकल गई। रात में लोगो ने उनकी खोज की लेकिन पता नही चला,आज सुबह उनका रेल पटरी पर क्षत विक्षत शव पड़ा मिला। पुलिस ने उमा साहू(45)उनकी बेटियों अन्नपूर्णा(18)यशोदा(16)भूमिका(14), कुमकुम(12) एवं तुलसी (10) के शव को पोस्टमाटर्म के लिए भेज दिया है। इसके साथ ही मामला दर्ज कर जांच भी शुरू कर दिया है।