उत्तर प्रदेश में सभी राजनीतिक पार्टियां प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव 2022 के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. इस बीच प्रदेश की सत्ताधारी पार्टी बीजेपी भी इस चुनाव को लेकर रणनीति तैयार करने में लगी हुई. बीजेपी पार्टी ने इस बार के चुनाव में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की विधानसभा सीट पर विचार किया है और खबरों के अनुसार सीएम योगी अयोध्या से इस बार विधानसभा चुनाव लड़ सकते हैं. क्योंकि राम जन्म मंदिर के नाम पर बीजेपी ने प्रदेश से काफी वोट लिए थे. अब राम मंदिर के फैसले के आने के बाद योगी आदित्यनाथ के अयोध्या से चुनावी मैदान में उतरने से उन्हें काफी वोट मिलेगा.
इसके साथ ही विपक्षी दलों की रणनीति को देखते हुए बीजेपी ने प्रदेश के उप -मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा व केशव प्रसाद मौर्य को भी चुनावी मैदान में उतारने का फैसला लिया है. इसके साथ ही प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह और कैबिनेट मंत्री महेंद्र सिंह भी चुनाव लड़ेंगे. केशव प्रसाद मौर्या कौशांबी की सिराथू सीट से और डॉ दिनेश शर्मा लखनऊ की पश्चिमी सीट से चुनाव लड़ सकते हैं. वहीं प्रतापगढ़ की कुंडा सीट से महेंद्र प्रताप सिंह को चुनावी मैदान में पार्टी उतार सकती है.
वहीं अयोध्या के वेद प्रकाश ने इस खबर को सुनकर कहा है कि अगर सीएम योगी आदित्यनाथ इस सीट से चुनाव लड़ते हैं तो यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है. सीएम योगी को साल 2017 में ही कहा था कि वह अयोध्या की सीट से चुनाव लड़े मैं तभी से उनका इंतजार कर रहा हूं. बता दे यूपी में कांग्रेस और बसपा का अभी किसी पार्टी के साथ गठबंधन नहीं हुआ है वहीं अखिलेश यादव की सपा अपने चाचा शिवपाल की पार्टी प्रगतिशील पार्टी और जयंत चौधरी की रालोद के साथ चुनावी मैदान में लड़ सकती है.