नई दिल्ली। कृषि बिल के विरोध के बीच रबी फसलों पर MSP की बढ़ोतरी को मंजूरी मिल गई है। कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने लोकसभा में नई कीमत बताई है। गेहूं-50 रुपये की बढ़ोतरी, चना -225 रुपये  की बढ़ोतरी, मसूर-300 रुपये की बढ़ोतरी, सरसो-225 रुपये  की बढ़ोतरी, जौ- 75 रुपये  की बढ़ोतरी और कुसुम्भ-112 रुपये  की बढ़ोतरी हुई है।

लोकसभा में कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के लोकसभा में बयान से नाराज होकर कांग्रेस के पंजाब के सांसदों ने लोकसभा के अंदर पेपर फाड़े, किसान विरोधी सरकार की नारेबाजी की और फिर सदन से वॉक आउट किया।