पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के छोटे भाई असीम बनर्जी की शनिवार को कोरोना संक्रमण के चलते मौत हो गई. असीम बीते दिनों कोरोना संक्रमित पाए गए थे और कोलकाता के मेडिका अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था.
कोलकाता के सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल मेडिका के चेयरमैन डॉक्टर आलोक रॉय ने बताया कि असीम बीते दिनों कोरोना संक्रमित पाए गए थे और तबीयत बिगड़ने के बाद एडमिट कराए गए थे. कोरोना संक्रमण के चलते उनका ऑक्सीजन लेवल काफी कम हो गया था.
असीम करीब 1 महीने से मेडिका अस्पताल में भर्ती थे. असीम कालीघाट के घर में ही रह रहे थे. आज निमाताला महाश्मशान में कोविड प्रोटोकॉल के तहत उनका अंतिम संस्कार कर दिया जाएगा.