अग्निपथ योजना देश की सुरक्षा के लिए किस तरह हित में है ? पिछले दिनो इस संबंध मे सरकार की ओर से जारी नोटिफिकेशन के बाद जिस तरह से बिहार सहित कई राज्यों में हिंसक उपद्रव, आगजनी और तोडफोड के चलते रेलवे की 700 करोड सहित कुल एक हजार करोड़ की सरकारी संपत्ति का जो नुकसान हुआ उसको देखते हुए सेना में भर्तीकरण योजना के औचित्य पर कई प्रश्न चिन्ह लग गए हैं।

इन तमाम सवालों का जवाब जानने के लिए एबी फाउंडेशन के तत्वावधान में 26 जून रविवार को अपराह्न तीन बजे से ” राष्ट्रीय सुरक्षा: भविष्य की चुनौतियां और अग्निपथ योजना” विषय पर वेबिनार का आयोजन किया गया है। अग्निवीर तैयार करने की यह पुनर्सुधार परियोजना फौज की है । इसलिए इसको लेकर उठ रहीं तमाम शंकाओं का जवाब भी जानेंगे हम सर्वश्री लेफ्टिनेंट जनरल वी के चतुर्वेदी, लेफ्टिनेंट जनरल हिमालय सिंह और ब्रिगेडियर प्रवीण कुमार सिंह से। जूम एप पर दो घंटे तक चलने वाली इस वेबिनार में सेना के इन अवकाशप्राप्त अधिकारियों के संबोधन के उपरांत दर्शकों के मन में उठ रहे सवालों पर विशद चर्चा होगी। आप सभी आमंत्रित हैं।

AB Foundation is inviting you to a scheduled Zoom meeting.

Topic: राष्ट्रीय सुरक्षा – भविष्य की चुनौतियां और अग्निपथ योजना
Time: Jun 26, 2022 03:00 PM Mumbai, Kolkata, New Delhi

Join Zoom Meeting
https://us02web.zoom.us/j/85186143316?pwd=I7k953o48Ty1qPmEMm0OsLSE2bX45e.1