उत्तर प्रदेश के करीब 9 लाख मेधावी छात्र-छात्राओं को जल्द ही स्मार्टफोन और टैबलेट मिलने वाले हैंं। चुनाव से पहले बीजेपी ने छात्रों से यह वादा किया था, जिसे अमली जामा पहनने में प्रशासन जुट गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने छात्रों के लिए इस महत्वाकांक्षी योजना को 100 दिन की कार्ययोजना में भी शामिल किया है। साथ ही अधिकारियों को निर्देशित किया है कि जिला स्तर पर इस योजना को धरातल पर उतारने के लिए आवश्यक इंतजाम शुरू किए जाएं। बता दें छात्रों के लिए फ्री टैबलेट और स्मार्टफोन योजना मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्राथमिकताओं में शुमार है।
बता दें कि विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी ने अपने संकल्प पत्र में इस बात का जिक्र किया था। अब जब सरकार दोबारा बन चुकी है तो मुख्यमंत्री अपने किए गए इस वादे को जल्द से जल्द पूरा करना चाहते हैं। मिल रही जानकारी के मुताबिक़ जिला स्तर पर छात्रों को चिन्हित करने का काम भी शुरू हो गया है। जल्द ही छात्रों को चिन्हित कर उन्हें स्मार्टफोन और टैबलेट वितरित किया जाएगा. योजना के पहले चरण में 9 लाख छात्रों को स्मार्टफोन और टैबलेट बांटे जाएंगे।