AB FOUNDATION is inviting you to a scheduled Zoom meeting.
Topic: Revival of Indian economy post covid
Time: Jun 20, 2021 03:00 PM India
Link: Facebook: https://www.facebook.com/ab.foundtion.3
Twitter : https://twitter.com/abfindia1
You tube : https://www.youtube.com/channel/UCvVmu3-OoREtO0ycj2GkKzA
Join Zoom Meeting
https://us02web.zoom.us/j/9657946991?pwd=STY4UlVCelV2aGcrOGZDaytFUmlhQT09
Meeting ID: 965 794 6991
Passcode: 123456

सन 1918 यानी 103 साल पहले समूची दुनिया को चपेट में लेने वाले स्पेनिश फ्लू के बाद, जिसके चलते 50 करोड संक्रमित हुए थे और पांच करोड़ मौतें हुई थीं, चीन के शहर वुहान से निकले बहरूपिये धूर्त कोरोना वायरस ने न सिर्फ अभी तक विश्व में लगभग 40 लाख जानें लीं बल्कि वैश्विक अर्थव्यवस्था को भी उसने तबाह करके रखा हुआ है। लगभग चार लाख के करीब मौतें झेल चुके भारत की इकोनॉमी कोविड की पहली लहर का सामना करने के बाद पटरी पर लौटती दिख रही थी और लगा कि बीते साल माइनस 23 की जीडीपी इस साल प्लस होकर दोहरे अंको में जा पहुंचेगी। लेकिन अप्रैल में आई भयावह दूसरी लहर ने भारतीय अर्थव्यवस्था को एक बार फिर झकझोर कर रख दिया है।

आखिर ऐसे कौन से उपाय किए जाएं कि भारतीय अर्थव्यव्स्था पटरी पर लौटे। REVIVAL OF INDIAN ECONOMY POST COVID विषयक वेबिनार का एबी फाउंडेशन ने रविवार 20 जून को अपराह्न तीन बजे से आयोजन किया है।

देश के जाने माने अर्थशास्त्री और अर्थक्रान्ति के जनक श्री अनिल बोकिल जी जहां अपने उद्बोधन में देश की अर्थव्यवस्था का कायापलट करने वाले सुझाव रखेंगे वहीं कभी भाजपा के बतौर चाणक्य रह चुके मनीषी चिंतक- विचारक स्वदेशी जागरण मंच के संस्थापकों में एक गोविंदाचार्य जी वेबिनार के मुख्य अतिथि होंगे और उनको सुनने का यह विरल अवसर होगा।

देश के जाने माने बैंकर व संप्रति अफगानिस्तान के गजनफर बैंक के निदेशक श्री सुनील पंत जी के संबोधन के अलावा दो और और विशेषज्ञों को भी हमें सुनने का सुअवसर मिलेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here