वाराणसी। भेलूपुर पुलिस ने आखिरकार श्रीब्रह्मा वेद विद्यालय अस्सी, पुष्कर तालाब के प्रबंधक व अध्यक्ष पर बाल यौन शोषण का मुकदमा दर्ज कर लिया। एक महीने पहले इस मामले में रिटायर्ड आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने बच्चों के साथ यौन शोषण किए जाने और आवाज उठाने पर मारपीट करने की शिकायत दर्ज कराई थी। बुधवार को पीड़ित की ओर से भेलूपुर थाने में मठ प्रबंधक व अध्यक्ष के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पुलिस गिरफ्तारी में जुट गई है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, पूर्व आइपीएस अफसर अमिताभ ठाकुर ने एक माह पूर्व बच्चों के साथ यौन शोषण किये जाने तथा इस संबंध में आवाज उठाये जाने पर मारपीट किये जाने की शिकायत की थी। उन्होंने आठ फरवरी 2021 को यौन शोषण तथा 11 अप्रैल 2021 को बाहर से गुंडे बुलाकर इन बच्चों से मारपीट की बात बताई थी। उन्होंने इस संबंध में कुछ वीडियो भी भेजे थे। जिसमें अश्लील हरकत करने, अभद्र भाषा तथा का प्रयोग करने की बात शामिल थी। इस मामले में पूर्व आईपीएस ने वाराणसी पुलिस को ट्वीट कर कार्रवाई करने की मांग की थी।

हालांकि, पहले डीसीपी काशी ने इसे प्रशासन से विवाद व मठ प्रमुख के साथ अभद्रता का मामला बताया था। जिसके बाद अमिताभ ने कोर्ट जाने की बात कही थी।

बुधवार को पुलिस ने उन्हें सूचित किया कि इस मामले में एक पीड़ित की ओर से अध्यक्ष एवं प्रबंधक के खिलाफ अभियोग दर्ज कर लिया गया है। अमिताभ ने पुलिस कमिश्नर से इस अति संवेदनशील मामले को व्यक्तिगत पर्यवेक्षण में देखे जाने तथा अब तक दोषियों का गलत बचाव करने के संबंध में जिम्मेदारी नियत करने की मांग की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here