वाराणसी। डीसीपी काशी क्षेत्र अमित कुमार के निर्देश पर बाइक चोरों के बड़े गिरोह का भण्डाफोड़ कोतवाली थाने की पुलिस ने गुरुवार को किया। पुलिस टीम ने पकड़े गए शातिर बाइक चोरों की निशानदेही पर चोरी की पांच मोटरसाइकिल के साथ एक देशी तमंचा व दो कारतूस भी बरामद किया। गिरफ्तारी करने वाली टीम को डीसीपी अमित कुमार ने शाबाशी दी।

गौरतलब है कि, वाराणसी में आए दिन तेजी से बढ़ रही बाइक चोरी की घटनाओं पर नकेल कसने के लिए पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश द्वारा सभी क्षेत्राधिकारियों व थानाध्यक्षों को सख्त निर्देश जारी किया गया था। पुलिस कमिश्नर के निर्देश के अनुपालन में गुरुवार को थाना कोतवाली पुलिस टीम सघन चेकिंग अभियान चला रही थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि डीएवी से दारानगर की तरफ शातिर बाइक चोर चुराई हुई बाइक को बेचने आ रहे हैं। मुखबिर से सूचना मिलते ही कबीरचौरा चौकी प्रभारी प्रीतम तिवारी पुलिस टीम के सदस्यों के साथ छापेमारी करते हुए एक बाइक पर सवार तीन शातिर बाइक चोरों को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस टीम की कड़ी पूछताछ में तीनों बाइक सवार शातिर चोरों ने कुबूल किया कि ये बाइक चोरी की है। साथ ही साथ इनकी निशानदेही पर पुलिस टीम ने लोहता स्थित शाहिद अंसारी के बाड़े में रखी चोरी की चार बाइक बरामद कर लिया। 

शातिर बाइक चोरों की शिनाख्त मो.आजम, बकराबाद, जैतपुरा, मुमताज अंसारी, लोहता व शाहिद अंसारी लोहता के रुप में किया गया। गिरफ्तार तीनों शातिर बाइक चोरों के पास से पांच चोरी की बाइक पुलिस टीम ने बरामद किया। डीसीपी काशी क्षेत्र अमित कुमार ने बाइक चोर गिरोह का भण्डाफोड़ करने वाले पुलिस टीम के सदस्यों की पीठ थपथपाते हुए शाबाशी दिया। पुलिस टीम में कबीरचौरा चौकी प्रभारी प्रीतम तिवारी, सप्तसागर चौकी प्रभारी प्रभाकर सिंह, अम्बियांमंडी चौकी प्रभारी अखिलेश वर्मा, हेड कांस्टेबल राकेश कुमार, कांस्टेबल आंनद प्रकाश यादव शामिल रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here