• वाराणसी सिटी-औड़िहार रूट करीब तीन घंटे बंद रहा

वाराणसी। सारनाथ और कादीपुर स्टेशनों के बीच चौबेपुर के उमरहा में सोमवार की सुबह बड़ा रेल हादसा टल गया। वाराणसी से मुजफ्फरपुर की ओर जा रही बापूधाम एक्सप्रेस ट्रेन पर सूखा पेड़ गिर गया। इससे ओएचई तार टूट गए और इंजन भी क्षतिग्रस्त हो गया। ओएचई तार टूटने के कारण डीजल इंजन मंगाकर ट्रेन को हटाया गया। इस दौरान करीब चार घंटे तक वाराणसी सिटी-औड़िहार रेलमार्ग बाधित रहा।

सोमवार की सुबह वाराणसी से मुजफ्फरपुर की ओर जा रही बापूधाम एक्सप्रेस ट्रेन के साथ हादसा हुआ। सारनाथ-कादीपुर के बीच पियरी गांव के सम पार खंभा नंबर 191 के समीप सूखा पेड़ चलती ट्रेन पर गिर पड़ा। ओएचई तारों को तोड़ते हुए पेड़ इंजन पर ऊपर गिर पड़ा। इससे इंजन का बायां शीशा टूट गया। इस दौरान पेड़ के साथ कुछ मलबा भी ट्रैक पर आ गया। ओएचई तार टूटने से गाड़ी भी खड़ी हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही अधिकारियों में खलबली मच गई।

अधिकारियों ने बनारस से दूसरा इंजन मंगाकर ट्रेन को आगे की ओर रवाना किया। करीब चार घंटे की मेहनत के बाद कर्मचारियों ने ट्रैक पर आए मलबे और पेड़ को हटाया लेकिन ओएचआई तार से करंट की आपूर्ति शुरू नहीं हो सकी थी। इससे कोई अन्य ट्रेन प्रभावित नहीं रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here