वाराणसी। महमूरगंज क्षेत्र की संत रघुवर नगर कॉलोनी में बुधवार दोपहर कैंसर स्पेशलिस्ट डॉ. सपना गुप्ता दत्ता की उनके देवर ने हत्या कर दी। आरोपी देवर अनिल कुमार दत्ता ने भाभी सपना के सिर पर हथौड़े और कैंची से वार किया। इसमें उसके नौकर ने भी मदद की।
वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी देवर ने सिगरा थाने पहुंचकर सरेंडर कर दिया। पुलिस को बताया कि उसकी भाभी उसे नपुंसक बोल रही थी, इसलिए उसने मार दिया। पुलिस ने हथौड़े और कैंची को बरामद कर लिया है। हत्या में मदद करने वाले नौकर की तलाश जारी है।
संत रघुवर नगर कॉलोनी के रहने वाले पूर्व विधायक डॉ. रजनीकांत दत्ता के 5 बेटे थे। बीते अप्रैल महीने में एक बेटे की कोरोना की चपेट में आने से मौत हो गई। इसके बाद से डॉ. रजनीकांत के 4 बेटों के बीच संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा है। एक तरफ डॉ. सपना दत्ता व उनके पति डॉ. अंजनी दत्ता हैं, जबकि 3 बेटे एक तरफ हैं। डॉ. सपना और उनके पति का क्लीनिक उनके पैतृक घर के भूतल पर है। डॉ. सपना के पति फिजिशियन हैं।
दशाश्वमेध की शकरकंद गली निवासी आरोपी देवर अनिल ने बताया कि वह अपने बूढ़े मां-बाप से मिलने के लिए संत रघुवर नगर कॉलोनी स्थित पैतृक आवास गया था। उसी दौरान भाभी डॉ. सपना ने उसे नपुंसक कहा तो उसे गुस्सा आ गया। इसके बाद उसने पास पड़ा हथौड़ा और कैंची उठाकर भाभी के सिर पर वार कर दिया। आनन-फानन में परिवार के लोग भाभी को अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इसके बाद उसने सिगरा थाने जाकर समर्पण कर दिया। उसका नौकर रौशन कहीं भाग निकला है।
अनिल ने पुलिस को बताया कि जमीन और बैंक में जमा पैसों को लेकर एक दिन पहले भी उसके और उसकी भाभी के बीच विवाद और मारपीट हुई थी। इसे लेकर दोनों ने एक-दूसरे के खिलाफ सिगरा थाने में तहरीर दी थी। पिता के द्वारा बैंक में जमा किए गए पैसे को भाभी अपना बताती हैं। जबकि उसमें हम सभी भाइयों का बराबर का हक है। उधर, वारदात के बाद डॉ. सपना के पति और उनकी दोनों बेटियों का रो-रोकर बुरा हाल था।
बताया जाता है कि डा सपना को अपने देवरों से जान का खतरा था। वह सिगरा थाने मे कई बार इसको लेकर शिकायत ही नही कर चुकी थी बल्कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी अपनी, पति और बच्चियों की जान की रक्षा की गुहार की थी।
बताया जाता है कि एक माह पूर्व विवाद सुलझ गया था। सपना के पति डाक्टर अंजनी दत्ता ने बांसफाटक स्थित अपनी पारिवारिक क्लीनिक में बैठना भी शुरू कर दिया था। स्वयं सपना भी इन दिनो अपनी कैंसर क्लीनिक में बैठ रही थी।
मृतका की दो पुत्रियां हैं उनमे एक ने पुलिस को बताया कि सारी घटना सीसीटीवी में कैद है। उसको देखने के बाद हत्या की असली वजह की जानकारी मिलेगी ही साथ ही यह भी पता चलेगा कि हत्या अनिल दत्ता ने अकेले की या उसके साथ कोई और भी था।
यह भी समझ से परे है कि क्लीनिक के नजदीक तैनात गार्ड क्या कर रहा था। सुबह ग्यारह बजे हुई इस लोमहर्षक वारदात के बाद बताया जाता है कि डा अंजनी दत्ता ने पत्नी के गम के चलते आवेश में आकर गार्ड की पिटाई भी की। गार्ड से भी पुलिस पूछताछ कर रही है।
डीसीपी वरुणा जोन विक्रांत वीर ने बताया कि आरोपी ने स्वीकार किया है कि वारदात को किसी के उकसाने पर उसने अंजाम नहीं दिया है। उसकी भाभी ने उसके लिए अपशब्द का प्रयोग किया तो अपने नौकर के साथ उसने उनकी हत्या कर दी। आरोपी नौकर की तलाश में पुलिस की एक टीम लगाई गई है। डॉ. सपना का शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया जा रहा है।