बीरभूम। गृह मंत्री अमित शाह दो दिन के बंगाल दौरे पर है। बीरभूम में अमित शाह शांति निकेतन स्थित विश्वभारती यूनिवर्सिटी पहुंचे। यहां पर उन्होंने गुरुदेव रवींद्र नाथ टैगोर को श्रद्धांजलि दी। अमित शाह ने बीरभूम में बाउल गायक के घर दोपहर का भोजन किया. इसके बाद उन्होने बोलपुर में मेगा रोड शो में शिरकत की।

बोलपुर चौरास्ता होते हुए डाक बंगला तक रोड शो

बीजेपी नेता अमित शाह इस रोड शो में पश्चिम बंगाल के अन्य नेताओं के साथ सवार थे। उनके साथ कैलाश विजयवर्गीय, दिलीष घोष समेत कई दूसरे नेता शामिल रहे। ये रोड शो हनुमान मंदिर से लेकर डाक बंगला तक था। दोनों स्थानों के बीच की दूरी मात्र 2 किलोमीटर है, लेकिन लोगों के ठसाठस भरे होने की वजह से अमित शाह का रोड शो बहुत धीरे धीरे चला। शो में महिलाओं की भी जबरदस्त भीड़ देखी गईं ।

इस रोड़ शो में हजारों की भीड़ उमड़ी। कुछ लोगों के मुताबिक ये भीड़ लाखों में हो सकती है। दो किलोमीटर तक सड़क पूरी ठसाठस भरी थी भीड़ में लोग जय श्री राम के नारे का उदघोष कर रहे थे।

रोड शो के बाद शाह ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि ने कहा मैंने जीवन भर में ऐसा रोड शो नहीं देखा। इससे बंगाल की जनता का मोदी जी के प्रति प्रेम और ममता बनर्जी के प्रति गुस्सा जाहिर होता है।

गृह मंत्री ने कहा कि हिंसा समाप्त करने के लिए परिवर्तन होगा। भतीजे ( सांसद अभिषेक बनर्जी ) की दादागीरी समाप्त करने के लिए परिवर्तन होगा। हम इस प्रदेश को एक बार फिर सोनार बांग्ला बनाएँगे ।

गृह मंत्री ने कहा कि सत्ता मिलने पर बंगाल को विकास की ओर ले जाएंगे। सुभाष बाबू के सपनों का बंगाल बनाएँगे। हिंसा समाप्त करने के लिए परिवर्तन होगा। भतीजे ( सांसद अभिषेक बनर्जी ) की दादागीरी समाप्त करने के लिए परिवर्तन होगा। हम इस प्रदेश को सोनार बांग्ला बनाएँगे । लोकतंत्र में सबको अपनी बात कहने का हक है।नड्डा जी पर हमले की मैं निन्दा करता हूं। बंगाल में बीजेपी के 300 कार्यकर्ताओं की हत्या हुई है। हम हिंसा का जवाब लोकतांत्रिक तरीके से देंगे। ममता सरकार अहंकार में डूबी है

अमित् शाह ने कहा, बंगाल भ्रष्टाचार में नंबर एक है। केन्द्र की ओर से भेजा गया अनाज ममता सरकार खा गई। ममता दीदी का माँ मानुष माटी दूर दूर तक नहीं दिखता।

बाउल गायक के घर भोजन

अमित शाह ने बंगाल दौरे के पहले दिन मिदनापुर में किसान सनातन सिंह के घर भोजन किया तो दूसरे दिन दोपहर में अमित शाह बीरभूम में बाउल गायक बासुदेव के घर खाना खाने पहुंचे। अमित शाह ने बाउल गायक के घर बिल्कुल साधारण खाना खाया। लंच से पहले बासुदेव ने शाह को गाकर सुनाया. लंच में मूंग की दाल, आलू पोस्तो परोसा गया. मिट्ठी के बर्तन में बने चावल अमित शाह को परोसे गए।

शांति निकेतन में अमित शाह ने कहा- दूसरी धारा के प्रमुख बापू गुरुदेव के आदर्शों के आधार पर भारत को दुनिया में मिली मान्यता

शांति निकेतन में एक घंटे से ज्यादा वक्त गुजारने के बाद अमित शाह ने कहा कि गुरुदेव ऐसी शख्सियत थे जो आजादी के आंदोलन के दौरान राष्ट्रवाद की एक धारा के प्रमुख थे। दूसरी धारा के प्रमुख बापू थे। उन्होंने कहा कि टैगौर ने साहित्य, संगीत, कला का संरक्षण किया। उन्होंने दुनिया की कई भाषाओं का अध्ययन किया और भारतीय भाषाओं से उनका सामंजस्य बिठाया। अमित शाह ने कहा कि टैगौर शायद दुनिया की एक मात्र हस्ती थे जिनकी रची रचनाएं दो देशों में राष्ट्रगान के रूप में गाई जाती है। उन्होंने कहा कि गुरुदेव बताते थे कि शिक्षा का उद्देश्य संकीर्णता की बेडियों को तोड़ना और यथार्थ समझना है। उन्होंने कहा गुरुदेव के आदर्शों के अनुरूप भारतीय शिक्षा और संस्कृति को दुनिया भर में मान्यता मिले यही उनकी कामना है।

शांति निकेतन स्थित रवींद्र भवन में कलाकारों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया। गृह मंत्री अमित शाह इस कार्यक्रम में डूबे नजर आए। गीत-संगीत और नृत्य के मिले जुले इस कार्यक्रम की प्रस्तुति बेहद शानदार रही।

बीरभूम के शांति निकेतन में गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर को पुष्पांजलि अर्पित की। इस मौके पर छात्रों ने उनका स्वागत किया। बीरभूम गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर की जन्मस्थली है।।यहां पर उनके व्यक्तित्व का काफी असर देखने को मिलता है।

 बैंडबाजे के साथ शाह का स्वागत

अमित शाह के  बीरभूम पहुंचने पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने बैंड बाजे के साथ उनका स्वागत किया। अमित शाह के स्वागत के लिए जबर्दस्त तैयारियां की गई थी और बारात जैसा माहौल था। बीजेपी के उत्साही कार्यकर्ताओं ने अमित शाह जिंदाबाद के नारे लगाए। बताने की जरूरत नहीं कि बीरभूम टीएमसी का गढ़ माना जाता है। बीजेपी इस किले को तोड़ने की पूरी कोशिश कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here