उत्तर प्रदेश पुलिस ने मशहूर शायर मुनव्वर राणा के घर देर रात छापा मारा. परिजनों ने पुलिस पर बिना नोटिस के घर में घुसने का आरोप लगाया है. इस घटना से मुनव्वर राणा के परिवार वाले हैरान हैं. मुनव्वर राणा की बेटी सुमैया राणा ने कमिश्नरेट पुलिस पर आरोप लगाया है. बेटी ने आरोप लगाया कि लगभग 100 से अधिक पुलिस कर्मी बिना कुछ बताए अचानक घर में घुस गए. आरोप है कि पुलिस ने देर रात घर में मौजूद महिलाओं और बच्चों का फोन छीन कर जबरन परेशान किया.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मशहूर शायर के घर कल देर रात बड़ी तादाद में रायबरेली की पुलिस मुनव्वर राना के बेटे तबरेज की तलाश में आए थे. मुनव्वर राना का रायबरेली में अपनी पुश्तैनी ज़मीन को लेकर अपने भाइयों से झगड़ा चल रहा है.पिछली 28 तारीख की मुनव्वर के बेटे तबरेज़ ने रायबरेली में अपनी कार पर गोली चलने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. रिपोर्ट में मुनव्वर के भाई इस्माइल, जमील, शकील, राफे और भतीजे यासिर को नामजद किया गया था.

मुनव्वर राना की बेटी सोमैया राना ने बताया कि ‘रात तकरीबन पौन बजे बड़ी तादाद में पुलिस वाले उनके घर में घुस आई. वे लोग उनकी लाइब्रेरी से लेकर उनके बेड रूम तक घुस गए. घर में महिलाएं और बच्चियां भी थीं, जबकि पुलिस टीम में केवल पुरुष थे. इस पर ऐतराज करने पर उन्होंने इलाके के थाने से एक महिला पुलिस को भी बुलवा लिया. पुलिस ने घर की महिलाओं से हाथापाई की और उनका वीडियो बना रही मुनव्वर राना की नातिन का मोबाइल छीन ले गए. इस बारे में रायबरेली पुलिस का कहना है कि वह जल्द प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस पर जानकारी देंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here