जो मंदिरों में कदम नहीं रखते थे, आज श्रद्धा की डुबकी लगाते, मंदिरों में दर्शन करते दिखाई दे रहे

गोरखपुर। तउत्‍तर प्रदेश के पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग मंत्री अनिल राजभर ने प्रयागराज में प्रियंका गांधी द्वारा डुबकी लगाए जाने पर तंज करते हुए कहा कि यह बदलते हुए भारत की तस्वीर है। जो मंदिरों में कदम नहीं रखते थे, आज श्रद्धा की डुबकी लगाते और मंदिरों में दर्शन करते दिखाई दे रहे हैं।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी के चीन पर दिए बयान पर टिप्‍पणी करते हुए अनिल राजभर ने कहा कि आसमान को देखकर थूकने वालों का हश्र बहुत बुरा होता है। देश सर्वोपरि है। देश के मामले में सभी को एक साथ खड़ा होना चाहिए। कहा कि इसमें राहुल का दोष नहीं उनके खून का दोष है। इस तरह की बात करना देश के मुखिया के सामने, यह कोई परम्परा है? देश इसे स्वीकार नहीं कर सकता, देश सुन और देख रहा है। आज पूरी दुनिया चाइना के विवाद को सुझालते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देख रही है। रक्षामंत्री ने सदन में बयान दिया।

भाजपा का जमाना है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जमाना है, एक इंच जमीन कोई ले नहीं सकता। कल देश की संसद में रक्षामंत्री ने स्पष्ट किया, उसके बाद ऐसे बयान सकीर्ण मानसिकता का द्योत्तक है, इसके लिए राहुल गांधी को माफी मांगना चाहिए। सनद रहे कि केंद्र सरकार ने चीन से पैंगोंग लेक को लेकर हुए करार को भारत की जीत बताया है। वही, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं केंद्र सरकार पर हमला बोला है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here