अब ड्यूटी के दौरान दिवंगत हर होमगार्ड के आश्रितों को पांच लाख रुपये सरकार देगी। यह घोषणा रविवार को होमगार्ड विभाग के 58 वें स्थापना दिवस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने की। इससे पहले आलमबाग स्थित होमगार्ड मुख्यालय स्थित परेड ग्राउंड पर मुख्यमंत्री ने रैतिक परेड का मान प्रणाम स्वीकर किया। इस मौके पर सीएम ने नौ दिवंगत होमगार्ड के आश्रितों को पांच-पांच लाख रुपये का चेक दिया। पांच जिलों के भवन और मुरादाबाद के मंडलीय कमाण्डेन्ट प्रशिक्षण केंद्र का लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री ने रविवार को संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के 65 वें परिनिर्वाण दिवस पर श्रद्धांजलि दी। विभागीय मंत्री रहते हुए दिवंगत हुए स्व. चेतन चौहान को श्रद्धांजलि दी। 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नव निर्मित मुरादाबाद के मंडलीय प्रशिक्षण केंद्र व आगरा, फतेहपुर, फतेहगढ़, जौनपुर और हमीरपुर के जिला कार्यालय का लोकार्पण किया। मुरादाबाद के प्रशिक्षण केंद्र का नाम पूर्व दिवंगत होमगार्ड मंत्री चेतन चौहान रखा गया है। इस मौके पर कानपुर के बिकरू कांड में घायल सीओ को उठाकर ले जाने के दौरान चोटिल होमगार्ड  जयराम कटियार और गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के सचल सीलिंग दस्ते की टीम को लेकर जा रहे बस चालक को दिल का दौरा पड़ने पर बस को नियंत्रित करने वाली मंजू को मुख्यमंत्री ने डीजी कमंडेशन डिस्क देकर संमानित किया।

1200 होमगार्ड्स जवानों को बाढ़ आपदा राहत बचाव के लिए दिया गया प्रशिक्षण
यूपी सरकार ने व्यवसायिक कौशल विकास कार्यक्रम के अंतर्गत 1200 होमगार्ड जवानों को विभिन्न प्रशिक्षण केन्द्रों में बाढ़ आपदा राहत बचाव कार्य के लिए प्रशिक्षण दिलाया गया है। उन्होंने कहा कि यूपी सरकार द्वारा व्यवसायिक कौशल विकास कार्यक्रम के अंतर्गत 1200 होमगार्ड जवानों को विभिन्न प्रशिक्षण केन्द्रों में बाढ़, आपदा राहत बचाव के लिए भी प्रशिक्षण दिलाया गया है। उन्होंने कहा कि एनडीआरएफ के प्रशिक्षकों द्वारा भी जनपद गोरखपुर और लखनऊ में प्रशिक्षण केन्द्रों पर 180 हलवदार प्रशिक्षकों को आपदा प्रबंधन में प्रशिक्षित किया गया है। कुंभ मेले को लेकर सीएम योगी ने कहा कि 2019 के दौरान 10 हजार होम गार्ड्स की उत्कृष्ट सेवाओं को देखते हुए उन्हें सेवा मेडल से सम्मानित किया गया है। सरकार द्वारा उन्हें ड्यूटी भत्ते के अतिरिक्त, भोजन के रूप में 80 रुपये प्रतिदिन धनराशि स्वीकृति की गई है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here