पंचायत चुनाव के दृष्टिगत शासन द्वारा अनुमोदित माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा आयोजित वर्ष 2021 की हाईस्कूल व इंटरमीडीएट की परीक्षाएं 8 मई 2021 से प्रारंभ होकर, हाईस्कूल परीक्षा 12 कार्य दिवसों में संपन्न होकर 25 मई 2021 को समाप्त होगी। इसी प्रकार इंटरमीडिएट की परीक्षा 15 कार्य दिवसों में संपन्न होकर 28 मर्ई को समाप्त होगी।

गत वर्ष 2020 में भी हाईस्कूल की परीक्षा 12 कार्य दिवसों में तथा इंटरमीडिएट की परीक्षा 15 कार्य दिवसों में संपन्न हुई थी। वर्ष 2021 की हाईस्कूल परीक्षा मं 1674022 बालक तथा 1320290 बालिकाएं कुल 2994312 एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा में 1473771 बालक तथा 1135730 बालिकाएं कुल 2609501 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए हैं। दोनों परीक्षाओं में समग्र रुप से 3147793 बालक तथा 2456020 बालिकाएं कुल 5603813 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं।

परीक्षा कार्यक्रमानुसार प्रदेश में नकल विहीन एवं सुचितापूर्ण परीक्षाओं के आयोजन कराए जाने के लिए सभी तैयारियां पूर्ण किये जाने के संबंद में सभी मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशकों एवं जिला विद्यालय निरीक्षकों को शासन द्वारा आवश्यक निर्देश दिये गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here