ट्विटर ने आईटी मिनिस्टर रविशंकर प्रसाद का अकाउंट एक घंटे तक ब्लॉक रखने के मामले में अपना जवाब दिया है. ट्विटर ने कहा कि माननीय मंत्री के खाते की पहुंच केवल DMCA नोटिस के कारण अस्थायी रूप से प्रतिबंधित थी और संदर्भित ट्वीट को रोक दिया गया है.

मीडिया को भेजे ऑफिशियल स्टेटमेंट में ट्विटर ने अपना जवाब दिया. ट्विटर के प्रवक्ता ने कहा, ‘हम पुष्टि कर सकते हैं कि माननीय मंत्री के खाते की पहुंच केवल DMCA नोटिस के कारण अस्थाई रूप से प्रतिबंधित थी. फिलहाल संदर्भित ट्वीट को रोक दिया गया है. हमारी कॉपीराइट नीति के अनुसार, हम कॉपीराइट स्वामी या उसके अधिकृत प्रतिनिधियों द्वारा हमें भेजी गई वैध कॉपीराइट शिकायतों का जवाब देते हैं.’

बताते चलें कि ट्विटर ने भारत के आईटी मंत्री रविशंकर प्रसाद का आधिकारिक ट्विटर अकाउंट 1 घंटे के लिए ब्लॉक कर दिया था. ट्विटर ने अमेरिकन कानून के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए ये कार्रवाई की है. जिस पर रविशंकर प्रसाद ने कड़ी प्रतिक्रिया जताते हुए इसे कंपनी की मनमानी बताया.

रविशंकर प्रसाद ने खुद इसकी जानकारी देते हुए लिखा, ‘मेरे साथ एक अजीब घटना घटी. ट्विटर ने शुक्रवार सुबह बिना कोई नोटिस दिए मेरा ट्विटर अकाउंट सस्पेंड कर दिया. जब कंपनी से इस संबंध में जानकारी मांगी गई तो उन्होंने अमेरिका के डिजिटल मिलेनियम कॉपीराइट एक्ट के उल्लंघन का हवाला दिया. करीब 1 घंटे बाद मेरा अकाउंट वापस रिस्टोर हुआ.’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here