चंडीगढ़ । जिस शिरोमणी अकाली दल का भाजपा से 24 बरस का साथ रहा हो और जो उसकी सबसे पुरानी सहयोगी पार्टी रही हो, उसके प्रमुख ने न जाने क्यों इतनी अमर्यादित टिप्पणी कर दी। नए कृषि कानूनों को लेकर हाल ही में एनडीए सरकार का साथ छोड़ने वाले शिरोमणि अकाली दल (एसएडी) के प्रमुख सुखबीर सिंह बादल ने मंगलवार को बीजेपी पर तीखा हमला बोलते हुए उसे ‘असली टुकड़े-टुकड़े गैंग’ कह दिया। यह भी आरोप लगाया कि पंजाब में पार्टी हिंदुओं को सिखों के खिलाफ उकसा रही है।

सुखबीर सिंह बादल ने अपने  पुराने साथी बीजेपी से कृषि कानूनों पर अपने ‘अभिमानी रवैये’ को छोड़ कर किसानों की बातों को मानने के लिए कहा। बादल ने कहा कि जो केंद्र सरकार के पक्ष में बोलता है, उसे वह ‘देश भक्त’ बोलती है और जो सरकार के खिलाफ बोलता है, उसे ‘टुकड़े-टुकड़े गैंग’ बुलाया जाता है।

अकाली दल के प्रमुख बादल ने ट्वीट किया, ”बीजेपी देश की असली ‘टुकड़े-टुकड़े गैंग’ है। इसने देश की एकता को टुकड़ों में तोड़ दिया। बेशर्मी से मुस्लिमों के खिलाफ हिंदुओं को उकसाया और अब पंजाब में सिखों के खिलाफ हिंदुओं को खड़ा कर रही है। वह देशभक्त पंजाब को सांप्रदायिक आग की ओर ढकेल रही है।”

शिरोमणि अकाली दल ने कुछ महीनों पहले एनडीए का नए कृषि कानूनों के मुद्दे पर साथ छोड़ दिया था। एसएडी नेता और केंद्र सरकार में मंत्री रहीं हरसिमरत सिंह बादल ने भी मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया था। हरसिमरत कौर बादल मोदी सरकार में अकाली दल की एकमात्र प्रतिनिधि थीं और अकाली दल, बीजेपी की सबसे पुरानी सहयोगी पार्टी भी थी। 

उल्लेखनीय है कि केंद्रीय कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली के निकट कई स्थानों पर कई किसान संगठन पिछले करीब तीन सप्ताह से प्रदर्शन कर रहे हैं। वे इन कानूनों को वापस लेने की मांग कर रहे हैं। सरकार के साथ किसान संगठनों की कई दौर की बातचीत बेनतीजा रही है। सरकार ने किसानों को कृषि कानूनों में कई संशोधन करने का प्रस्ताव दिया था, जिसे किसानों ने मानने से इनकार कर दिया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here