मुंबई। राजस्थान में जारी राजनीतिक उथल-पुथल के बीच केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने महाराष्ट्र सरकार को लेकर दावा किया है कि जल्द ही उद्धव सरकार भी गिर जाएगी।  

केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा कि कांग्रेस मध्य प्रदेश में सत्ता गंवा चुकी है और राजस्थान में भी गंवाने वाली है। उन्होंने दावा किया कि महाराष्ट्र में भी गठबंधन सरकार लंबे समय तक नहीं चल पाएगी। बीजेपी की सहयोगी आरपीआई (ए) के चीफ अठावले ने कहा कि अगर सचिन पायलट और उनका समर्थन करने वाले विधायकों ने बीजेपी से हाथ मिला लिया तो कांग्रेस राजस्थान में भी सत्ता गंवा देगी।

अठावले ने एक वीडियो संदेश में कहा कि कांग्रेस में पायलट का सम्मान नहीं हो रहा था। अठावले ने कहा, “इसलिए मैं पायलट के निर्णय का स्वागत करता हूं।” 

राजस्थान में पर्दे के पीछे ‘ऑपरेशन लोटस’ की आहट के बीच महाराष्ट्र में सियासी हलचल तेज हो गई है। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे अपनी सरकार को लेकर सचेत हो गए हैं और साथी दलों को एकजुट करने में लग गए हैं। उद्धव ठाकरे ने दो दिन पहले एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार के साथ लंबे दौर की बैठक की।इस मौके पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष बालासाहेब थोराट भी मौजूद थे।

मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे इस वक्त बहुत चौकन्ने हो गए हैं। राजस्थान सरकार संकट को लेकर इस बीच शिवसेना के मुखपत्र सामना में बीजेपी पर वार किए जा रहे हैं। शिवसेना ने बीजेपी पर विरोधी दलों की सरकारों को अस्थिर करने की साजिश रचने का आरोप जड़ा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here