दक्षिण कोरिया में टीवी बनाने वाली दो दिग्गज कंपनियां Samsung और LG Electronics ने आज कहा कि उनके प्रीमियम टेलीविजन को एडवांस्ड वाई-फाई तकनीक के लिए एक प्रमाणन मिल चुका है, जो इसे अधिक गति और अधिक स्थिर कनेक्टिविटी देने के मामले में सक्षम बनाता है। Samsung ने कहा कि QN 900A और QN800A Neo QLED TV के दो मॉडल इंडस्ट्री का पहला ऐसा टेलीविजन है, जिसे वैश्विक संगठन वाई-फाई एलायंस से Wi-Fi 6E (Sixth generation तक extended) सर्टिफिकेशन प्राप्त हुआ है।
मिलेगी चार गुना तेज़ कनेक्टिविटी
आपको बता दें कि दक्षिण कोरिया की इस दिग्गज तकनीकी कंपनी ने कहा कि Wi-Fi 6E तकनीक वाई-फाई 5 की तुलना में चार गुना तेज कनेक्टिविटी प्रदान करती है और एक राउटर से कई डिवाइस जुड़े होने के बाद भी स्थिर डेटा ट्रांसफर करती है।
टीवी बनेगा अधिक सुरक्षित और विश्वनीय
Samsung ने कहा, नई प्रमाणित Wi-Fi 6E तकनीकि को 6 GHz frequency का इस्तेमाल करने के लिए मौजूदा 2.4 गीगाहट्र्ज और 5 गीगाहट्र्ज आवृत्तियों के संयोजन से बनाया गया है। इससे अब Samsung नियो TV अधिक विश्वसनीय और सुरक्षित कनेक्टिविटी प्रदान करने में सक्षम है।
एलजी को भी मिला सर्टिफिकेशन
इधर LG ने भी कहा है कि साल 2021 में लॉन्च हुए इनके मुख्य टेलीविजन मॉडल 8के OLED TV और QNED TV में मिनी LED का इस्तेमाल किया गया है और इसे भी हाल ही में वाई-फाई 6ई सर्टिफिकेशन प्राप्त हुआ है।