नई दिल्ली।अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प अपनी दो दिनी सफल भारत यात्रा के बाद मंगलवार की रात दस बजे स्वदेश रवाना हो गए। पीएम मोदी ने गले लगकर उन्हें विदाई दी।
इसके पूर्व राष्ट्रपति भवन पहुंचने पर ट्रम्प का राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने स्वागत किया। इस मौके पर उन्होंने डोनाल्ड ट्रंप से कहा कि अमेरिका के साथ रणनीतिक साझेदारी के लिए भारत पूरी तरह प्रतिबद्ध है। वहीं ट्रंप ने कहा कि पिछले दो दिन में बहुत लाभप्रद काम हुआ है, हम अहम व्यापार और सैन्य समझौतों पर काम कर रहे हैं। भारत आकर सीखने का अद्भुत अनुभव प्राप्त किया। डिनर के मौके पर ट्रम्प के दामाद जेरेड कुशनर और बेटी इवांका ट्रंप भी मौजूद थीं।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने सम्मान में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा दिये गये राजकीय रात्रिभोज में भाग लिया जो उनकी दो दिन की भारत यात्रा का अंतिम समारोह रहा।
इसके पहले कोविंद अमेरिकी राष्ट्रपति को दरबार हॉल तक लेकर गये जहां मेहमान राष्ट्रपति ने गौतम बुद्ध की पांचवीं सदी की प्रतिमा और अन्य अनेक भारतीय नेताओं की तस्वीरें देखीं।बाद में दोनों राष्ट्रपतियों ने रस्मी बातचीत की जिस दौरान कोविंद ने कहा कि भारत-अमेरिका संबंधों के महत्व का आकलन इस बात से ही किया जा सकता है कि अमेरिकी राष्ट्रपति का स्वागत करने के लिए बड़ी संख्या में लोग उमड़े। डिनर में ट्रम्प और उनके परिवार ने लजीज व्यंजनों का स्वाद लिया।