चक्रवाती तूफान यास से पश्चिम बंगाल में हुए नुकसान को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बैठक में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) के देर से पहुंचने और फिर जल्दी निकल जाने को लेकर विवाद गहरा गया है। बीजेपी की तरफ से हो रही ममता की आलोचना के बीच तृणमूल कांग्रेस सांसद महुआ मोइत्रा ने कमान संभालते हुए तंज कसा है।
महुआ मोइत्रा ने इस प्रकरण पर ट्वीट करते हुए कहा, ‘कथित तौर पर 30 मिनट के लिए इतना हंगामा क्यों मचा हुआ है। भारत के लोगों ने 7 सालों तक 15 लाख रुपये के लिए इंतजार किया। एटीएम के बाहर कई घंटों की लाइन लगाई। वैक्सीन के लिए कई महीनों तक इंतजार किया। थोड़ा आप भी वेट कर लीजिए कभी-कभी।’
दरअसल, महुआ ने 2014 लोकसभा चुनाव के दौरान बतौर प्रधानमंत्री प्रत्याशी नरेंद्र मोदी के उस वादे को लेकर तंज कसा, जिसमें उन्होंने विदेशों से काला धन लाकर हर भारतीय के खाते में 15 लाख रुपये भेजे जाने की बात की थी। इसके साथ ही साल 2016 में नोटबंदी के फैसले के बाद पैसे जमा कराने और निकासी को लेकर एटीएम और बैंकों के बाहर लाइन में खड़ी पब्लिक का जिक्र किया।