रिएलिटी शो कौन बनेगा करोड़पति में अक्सर सवाल-जवाब के अलावा भी लोग अपनी निजी जिंदगी से जुड़ी इमोशल कहानियां, मजाकिया किस्से और परेशानियां भी शेयर करते हैं। ऐसा ही एक वाकया कुछ दिनों पहले केबीसी-12 में भी हुआ, जब हॉट सीट पर मध्य प्रदेश के मंदसौर में रहने वाले एक पुलिस कॉन्सटेबल विवेक परमार थे। विवेक ने अपनी एक परेशानी शो के दौरान बिग बी से शेयर की थी, जिस पर उन्होंने मध्य प्रदेश सरकार से उनकी परेशानी को हल करने की गुजारिश की थी। जिसका अब सरकार की ओर से समाधान कर दिया गया है।  

दरअसल विवेक शो में अपनी पत्नी के साथ पहुंचे थे। हॉट-सीट पर बैठने के बाद सवाल-जवाब का सिलसिला तो शुरू हुआ ही, लेकिन बीच-बीच में विवेक अपनी निजी जिंदगी के बारे में भी बिग बी को बताते रहे। इसी बीच उन्होंने बातचीत के दौरान एक किस्सा उनकी पत्नी से जुड़ा हुआ भी बताया। विवेक ने बताया था कि वह और उनकी पत्नी प्रीति दोनों मध्य प्रदेश सरकार के एक ही विभाग में काम करते हैं लेकिन उनकी पोस्टिंग अलग-अलग जगह पर हुई है। पति विवेक मंदसौर में और पत्नी प्रीति ग्वालियर में रहती हैं। ऐसे में दोनों को मजबूरन एक-दूसरे से दूर रहना पड़ता है।

उनकी इस परेशानी को सुनकर बिग बी से रहा नहीं गया और उन्होंने मध्य प्रदेश सरकार से इस मामले में कुछ बन सके तो करने को कहा था। उनकी यह कोशिश उस वक्त भी काफी हद तक कामयाब भी रही थी, तब शो के बाद विधायक यशपाल सिंह सिसौदिया ने भी ट्वीट कर मुख्यसमंत्री शिवराज सिंह तक विवेक की बात पहुंचाई थी।

अब जाकर 18 जनवरी को एमपी सरकार की ओर से विवेक परमार की पत्नी प्रीति सिकरवार के ट्रांसफर का आदेश जारी किया गया है। हालांकि विवेक की पत्नी प्रीति सिकरवार ने भी अपनी ओर से ट्रांसफर की अर्जी दी थी। मध्यप्रदेश सरकार के आदेश के अनुसार, प्रीति सिकरवार को अब मंदसौर के नारकोटिक्स विंग में तैनात किया गया है। 

विवेक ने हॉट सीट पर बैठे हुए 25 लाख के सवालों का सही जवाब दिया था। हालांकि बाद में 50 लाख के सवाल पर विवेक फंस गए और गेम से क्विट कर गए। उनका यह सवाल भारतीय नौसेना से जुड़ा हुआ था। 50 लाख रूपए के लिए विवेक से जो सवाल पूछा गया वह इस प्रकार है- ‘नौसेना के किस ऑपरेशन के याद स्वरूप भारत में 4 दिसंबर को हर साल नौसेना दिवस मनाया जाता है?’ इस सवाल का सही जवाब ‘ऑपरेशन ट्राइडेंट’ था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here