सी के मिश्रा
वित्त विश्लेषक

सुबह बाजार इस कदर खौफजदा हो गया था कि मुंबई स्टॉक एक्सचेंज और एनएससी में खरीद-फरोख्त थोड़ी देर के लिए रोक दी गयी । 12 बरस बाद ट्रडिग रैक दी गयी थी। लेकिन जैसे ही बाजार फिर खुला तो वो रास्ते में लौटता हुआ दिखाई पड़ा और शाम होते-होते लगभग 1500 अंक का निफ्टी में उतार-चढ़ाव देखा गया निफ्टी 365 अंक बढ़कर 9955पर बंद हुआ। मुम्बई स्टाक एक्सचेंज 1325 अंक चढ़कर 34103 पर बंद हुआ ।

आज सुबह सुबह सब सभी जगह शेयर निचले स्तर पर थे लेकिन 11:00 बजे के बाद सभी शेयर अपने नुकसान की भरपाई करते हुए बढ़त की ओर दिखाई पड़े । ज्यादा खरीदारी देखी गई है 950 के आस पास चला गया था 1000 के ऊपर बंद हुआ।

वैसे तो कोरोना का कहर चल ही रहा है । कल कर्नाटक में एक मौत हो जाने से और दहशत फैल गयी ही। बाजार एकदम अलग दिशा में चल रहा है। निवेशक समझ नहीं पा रहे हैं पैसा लगाया जाए कि नहीं । निवेशकों का कहना है कि हमारी पूँजी में 60% के आसपास कटौती हो चुकी है 50 से 70 रुपए प्रति शेयर नीचे चल रहे है।

आज निफ्टी में सबसे ज्यादा फायदे वाले शेयर एसबीआई, टाटा स्टील, बीपीसील और एचडीएफसी फायदे में रहे। ये सब अपने आपको सुबह से दुगुना कवर किए है । वहीं पर निफ्टी के नुकसान वाले शेयर जैसे यूपीएल,नस्लें, हिंदुस्तान लीवर निचले स्तर पर रहे । आज कंपनियों पर ज्यादा से ज्यादा मार पड़ी हुई है जो बाजार के लौटने के बाद भी अपने आप को संभाल नहीं पाए और इसमें बिकवाली देखी गई है । क्या किया जाए इतनी बड़ी गिरावट 2008 के पहले कभी नहीं देखी गयी थी और कहा जा रहा है कि 2008 में बाजार 65% तक नीचे गया हुआ था । अगर वह अनुमान लगाया जाए तो बाजार कम से कम छह से 7000 के बीच में होना चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here