वाराणसी। कोरोना महामारी ने हमें बता दिया है कि पेड़ों को काटकर हमने जो विकास किया है, व्यर्थ है। आज हर दूसरा व्यक्ति ऑक्सीजन के अभाव में मर रहा है। इसलिए अभी समय है आने वाली पीढ़ी को इस समस्या से बचाने के लिए एक पौधा जरूर लगाएं। ताकि हमारे बच्चे तो स्वच्छ हवा में सांस ले सकें। यहीं कारण है कि बनारस पुलिस के एक अफसर ने घर-घर पौधें पहुँचाने का लक्ष्य बना रखा है।

वाराणसी के चौकाघाट चौकी प्रभारी धर्मराज सिंह लोगों को पौधे बांट रहे हैं। चौकी प्रभारी ने बताया कि वह पीपल, जामुन, गुलमोहर के पौधे सबसे ज्यादा वितरित करते हैं। एक गाड़ी में लगभग 150 पौधे आते हैं। एक माह से वह नियमित तौर पर यह कार्य कर रहे हैं। क्षेत्र के ही दो ऊर्जावान युवा आदित्य गुप्ता व आयुष जायसवाल भी चौकी प्रभारी के कंधे से कंधा मिलाकर इस पुनीत कार्य में बढ़चढ़कर सहयोग कर रहे हैं।

धर्मराज सिंह ने बताया कि वाराणसी में आज सांसों का संकट इसलिए है कि यहाँ विकास के चक्कर में लोग प्रकृति को भूल ही गए। आज हमने प्रकृति के महत्व को नहीं समझा तो इसके भयावह परिणाम होंगे।

वाराणसी के पुलिस कमिश्नर ए.सतीश गणेश ने भी पुलिसकर्मियों की भूमिका की तारीफ करते हुए कहा है कि वह इन दिनों अपने फर्ज को शानदार तरीके से अंजाम दे रहे हैं। कोरोना के खिलाफ जंग में इन पुलिसकर्मियों का रोल बेहद अहम है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here