सोचिए कभी ऐसा हो कि आप अपनी कार लेकर लॉन्ग ड्राइव पर निकले और सामने बाघ आ जाए तो क्या हाल होगा। जाहिर सी बात है सामने टाइगर देखकर किसी की भी सिट्टी-पिट्टी गुम हो जाएगी। ऐसा ही कुछ हुआ है जोकि सोशल मीडिया पर भी लोगों में दहशत फैला रहा है। जहां एक बाघ बीच सड़क पर आकर बैठ गया है।

सोशल मीडिया पर एक खूंखार बाघ की तस्वीर छाई हुई है जोकि सड़क पर आकर बैठ गया है। इस फोटो में देखा जा सकता है कि एक बाघ सड़क पर बैठा है। उसके पीछे कई सारे लोग कार-बाइक लेकर खड़े हैं जो इंतजार कर रहे हैं कि कब बाघ सड़क से साइड हटे और वो आगे बढ़ पाएं। सोशल मीडिया पर ये तस्वीर जमकर वायरल हो रही है। इस तस्वीर को कई सारे ऑफिसर्स और ट्विटर यूजर्स ने भी शेयर किया है।

IFS ऑफिसर सुशांत नंदा ने इस तस्वीर को अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर करते हुए लिखा, ‘भारत में एक दिन जब राजा ने सोचा अब लॉकडाउन लगाने का समय आ गया है।’ वही दूसरी ओर आईएफएस ऑफिसर परवीन कासवान ने ट्विटर पर सड़क पर बैठे बाघ की फोटो शेयर कर लिखा, ‘मेरी जमीन, मेरे नियम, इंडिया के अलावा और कहां, आपका क्या विचार है।’

दरअसल, जंगलों की कटाई या वाइल्डलाइफ सिस्टम में गड़बड़ी के चलते कई बार जंगली जानवर रिहायशी इलाकों में घुस आते हैं या सड़कों पर चलते दिख जाते हैं। ऐसे में ना सिर्फ इंसानों को इन जानवरों से खतरा होता है बल्कि कई बार इंसान भी इन्हें नुकसान पहुंचाने की कोशिश करते हैं। ऐसा ही कुछ सड़क पर बैठे इस टाइगर को देखकर लग रहा है कि ये गलती से रोड पर आ गया है।

सोशल मीडिया पर ये फोटो जमकर वायरल हो रही है। लोग ना सिर्फ इसे एक दूसरे को शेयर कर रहे हैं बल्कि इस पर तरह-तरह के कमेंट और रिएक्शन भी दे रहे हैं। कई लोगों ने जहां जानवरों के शहरों में घुसने पर डर जताया तो वहीं कुछ लोग ऐसे भी थे जिन्हें जानवरों की भी टेंशन हो रही थी। लोगों ने उनकी इस हालत के लिए कहीं ना कहीं इंसानों को ही जिम्मेदार ठहराया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here