अपने विवादास्पद बयानों को लेकर हमेशा में चर्चा में रहने वाले राजस्थान के परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने पानी के अवैध कनेक्शन हटाने वाले अफसरों को लात मारने की बात कही है। खाचरियावास ने अवैध कनेक्शन हटाने वाले अफसरों को भला-बूरा कहा और धमकी भी दी।

दरअसल, दो दिन पहले खाचरियावास से मिलने उनके विधानसभा क्षेत्र सिविल लाइंस की कुछ महिलाएं पहुंची थी। महिलाओं ने पानी की समस्या बताते हुए कहा कि जलदाय विभाग के अफसरों ने उनके कनेक्शन काट दिए। इस पर खाचरियावास भड़क गए और मंत्रीपद की मर्यादा भूल गए उन्होंने महिलाओं से कहा, जो अफसर पानी का कनेक्शन काटने आए उसके लात मारो, बाकी मैं देख लूंगा। खाचरियावास के इस बयान का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है।

भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता रामलाल शर्मा ने परिवहन मंत्री के इस बयान को शर्मनाक बताते हुए कहा कि आम लोगों को अपने वादे के अनुसार सही तरह से पानी उपलब्ध कराने में नाकाम रहे हैं। अब जब अफसर अवैध पानी के कनेक्शन काट रहे हैं तो उन्हे धमकी दे रहे हैं। यह शर्मनाक बात है। राज्य सरकार ने अवैध पानी के कनेक्शन काटने का अभियान चला रखा है। इसके तहत राज्यभर में कनेक्शन काटे जा रहे हैं। लोगों से वैध रूप से पानी के कनेक्शन लेने के लिए कहा जा रहा है।

राज्य विधानसभा में जलदाय मंत्री डॉ.बी.डी.कल्ला ने पानी के अवैध कनेक्शन काटने की बात कही थी। इसके बाद अफसर हरकत में आए। अब जब जयपुर के सिविल लाइंस इलाके में पानी के कनेक्शन काटे गए तो खाचरियावास भड़क गए। उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी खाचरियावास विवादास्पद बयान देते रहे हैं।

पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट खेमे की बगावत के समय उन्होंने कई विवादास्पद बयान दिए थे । एक बार तो यह कह दिया था कि पायलट जब निकर पहनते थे तो मैं विवि.छात्रसंघ का अध्यक्ष था। हालांकि उस समय उनके बयान की काफी आलाेचना हुई थी। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here