सहारनपुर। शहीद निशांत शर्मा को श्रद्धांजलि देने उनके अंतिम दर्शन करने के लिए हजारों लोगों की उमड़ी ने नम आंखों से दी भावभीनी अंतिम विदाई। विधायक या नेता सभी उन्हें अंतिम नमन करने के लिए उनके आवास पर पहुंचा।
जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक भी मौके पर मौजूद रह कर और व्यवस्थाओं का जायजा लिया। वहीं जहां लोग शहीद निशांत शर्मा को श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं वहीं उनकी पत्नी अपने पति को अंतिम नमन करने आई और गश खाकर गिर गयी…।
उत्तर प्रदेश सरकार में आयुष मंत्री धर्म सिंह सैनी ने कहा कि शहीद निशांत शर्मा की शहादत पर उन्हें गर्व है जो देश की रक्षा के लिए शहीद हो गए । ऐसा नहीं है कि पाकिस्तान सीजफायर द्वारा हमारे ही जवानों को नुकसान पहुंचा रहा हो हम भी पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं और ज्यादा नुकसान पहुंचा रहे हैं। धर्म सिंह सैनी ने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने अपनी संवेदना प्रकट की है और शहीद के परिवार को पचास लाख की आर्थिक सहायता, सरकारी नौकरी के साथ सहारनपुर में एक सडक का नाम शहीद निशांत शर्मा के नाम पर करने की घोषणा की है।