यूपी में हुए पंचायत चुनाव में इस बार एसपी ने शानदार प्रदर्शन किया है। पश्चिमी यूपी में अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी ने जिला पंचायत सदस्य की 396 सीटें जीतने का दावा किया। वहीं बीजेपी को 331 सीटों पर ही संतोष करना पड़ा। ये आंकड़ा मंगलवार शाम 6 बजे तक आए नतीजों के मुताबिक सामने आया है। वहीं आरएलडी ने भी पंचायत चुनाव में पहले से बेहतर प्रदर्शन किया है।

एसपी को भले ही 396 सीटें मिली हों लेकिन फिर भी ये सीटें साल 2015 में हुए पंचायत चुनाव के मुकाबले कम ही हैं। कहा जा रहा है कि किसान आंदोलन का फायदा इस पंचायत चुनाव आरएलडी को सबसे ज्यादा मिला है। एसपी की सीटों का अगर ग्राफ देखा जाए तो इस बार उसकी सीटें पहले की तुलना में कम ही हैं। पिछली बार एसपी ने 3121 सीटों में से 2184 सीटों पर जीत हासिल की थी। उस हिसाब से इस बार पार्टी की सीटों में पहले से गिरावट जरूर देखी जा रही है। वो अलग बात है कि फिर भी उसकी सीटें बीजेपी से ज्यादा हैं, जो पार्टी के लिए एक खुशी की खबर जरूर है।

बुंदेलखंड में बीजेपी का 39 सीट जीतने का दावा

बुंदेलखंड में बीजेपी का दावा है कि उसने 39 सीटों पर जीत हासिल की है। वही यूपी की मुख्य पार्टियां एसपी और बीएसपी भी बीजेपी को कड़ी टक्कर देने का दावा कर रही हैं। खबर के मुताबिक दोनों पार्टियों को यहां पर 31-31 सीटों पर जीत मिली है। बुंदेलखंड हमेशा से ही बीएसपी का गढ़ रहा है। एक बार फिर से उसने एसपी को कड़ी टक्कर देकर इलाके में अपना दबदबा कायम रखा है। वहीं अगर कांग्रेस की बात की जाए तो उसे यहां सिर्फ 2 सीटें ही मिली हैं।

साल 2015 में भी बीएसपी ने पंचायत चुनाव में काफी अच्छा प्रदर्शन किया था। बीएसपी दूसरे नंबर पर बीजेपी तीसरे और कांग्रेस चौथे नंबर पर रही थी। इस बार एसपी प्रदर्शन के मामले में बीजेपी से आगे निकल गई है। वहीं खबर के मुताबिक निर्दलीय पार्टियां भी 321 सीटें जीतने का दावा कर रही हैं।

SP-RLD को मिला किसान आंदोलन का फायदा

किसान आंदोलन का असर भी वेस्टर्न यूपी में साफ देखा जा रहा है। शायद यही कारण है कि आरएलडी पंचायत चुनाव में 35 सीटें जीतने में कामयाब रही है। बतादें कि इस चुनाव आरएलडी और एसपी ने गठबंधन के तहत चुनाव लड़ा था। वहीं एसपी को 43 सीटें मिलने की खबर है। एसपी के अच्छे प्रदर्शन के बावजूद बीजेपी छह जिलों में 62 सीटें हासिल करने में कामयाब रही है।

बीजेपी का पूर्वांचल में 81 सीटें जीतने का दावा

पश्चिमी यूपी के शामली,बागपत, बिजनौर, सहारनपुर और बुलंदशहर में बीजेपी के शानदार प्रदर्शन से भी इनकार नहीं किया जा सकता है। हालांकि इस पंचायच चुनाव के नतीजों से एक बात तो पूरी तरह से साफ है कि एसपी-आरएलडी गठबंधन बीजेपी को कड़ी चुनौती देने के लिए पूरी तरह से तैयार है। वहीं बीजेपी के दावे के मुताबिक पूर्वांचल में उसने 81 सीटों पर जीत हासिल की है। एसपी ने 125 सीटें जीतने का दावा किया है। बीएसपी भी 64 सीटों का दावा कर रही है। वहीं कांग्रेस को महज 9 सीटें मिलने की खबर है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here