प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में खेल रत्न पुरस्कार का नाम मेजर ध्यान चंद के नाम पर रखे जाने के बाद मंगलवार को विश्वास व्यक्त किया कि देश के सर्वोच्च खेल पुरस्कार के साथ जुड़ा ‘हॉकी के जादूगर’ का नाम देश के करोड़ों युवाओं को प्रेरित करेगा।

मोदी ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के द्वितीय चरण की महोबा में डिजिटल माध्यम से शुरुआत करने के बाद अपने सम्बोधन में कहा ”हम इस मौके पर बुंदेलखंड की एक और महान संतान मेजर ध्यान चंद यानी हमारे दद्दा ध्यानचंद को स्मरण कर रहे हैं। देश के सर्वोच्च खेल पुरस्कार का नाम अब मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार हो गया है। मुझे पूरा विश्वास है कि ओलंपिक में हमारे युवा साथियों के अभूतपूर्व प्रदर्शन के बीच खेल रत्न के साथ जुड़ा दद्दा का यह नाम लाखों करोड़ों युवाओं को प्रेरित करेगा।”

उन्होंने तोक्यो ओलंपिक में भारत के बेहतर प्रदर्शन की तरफ इशारा करते हुए कहा, ”इस बार हमारे खिलाड़ियों ने मेडल तो जीते ही अनेक खेलों में दमदार प्रदर्शन करके भविष्य का संकेत भी दे दिया है।”

गौरतलब है कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने गत छह अगस्त को पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के नाम पर रखे गये देश के सर्वोच्च खेल पुरस्कार का नाम ‘राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार’ से बदलकर ‘मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार’ कर दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here