बेंगलुरू (एजेंसी)। कर्नाटक में हिजाब विवाद के बीच पुलिस ने एक बड़ी घटना को घटने से बचा लिया। दरअसल उडुपी जिले के कुंडापुर में पुलिस ने सरकारी पीयू कालेज के पास ‘घातक हथियार’ ले जाने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार तीन अन्य लोग पुलिस से बचकर भाग निकले। गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान अब्दुल मजीद और रजब के रूप में हुई है। दोनों आरोपी कुंडापुर के पास गांव गंगोली के रहने वाले हैं, इन दोनों पर मामला दर्ज कर लिया गया है। बता दें कि इसी जगह पर छात्रों का हिजाब विवाद चल रहा है जो कि स्कूल और कालेजों में हिजाब पहनने पर रोक से पैदा हुआ था।

कुछ दिन पहले राहुल गांधी ने उठाया था मुद्दा

कुछ दिन पहले ही राहुल ने इस मामले में ट्वीट कर सरकार को घेरा था। राहुल गांधी ने बसंत पंचमी पर सरस्‍वती पूजा हैशटैग के साथ ट्वीट करते हुए लिखा, ‘छात्राओं के हिजाब को उनकी शिक्षा के आड़े आने देकर हम भारत की बेटियों का भविष्‍य लूट रहे हैं, मां सरस्वती सभी को ज्ञान देती हैं। वह भेद नहीं करती।’

कांग्रेस विधायक ने मामले में सरकार को दी धमकी

कर्नाटक में स्कूल और कालेजों में हिजाब पहनने पर रोक पर कल कांग्रेस विधायक ने विधानसभा में हिजाब पहनकर जाने की धमकी दी थी और सरकार को कार्रवाई करने की चुनौती भी दे डाली है। कांग्रेस विधायक कनीज फातिमा ने कहा, ‘हम हिजाब के रंग को स्कूल ड्रेस के रंग के मुताबिक करने के लिए तैयार हैं, लेकिन हिजाब पहनना बंद नहीं करेंगे। मैं विधानसभा में भी हिजाब पहनकर जाऊंगी और सरकार रोक सके तो रोक ले।’ गौरतलब है कि इस मामले में सबकी निगाहें कर्नाटक हाई कोर्ट पर भी टिकी हैं जहां मंगलवार को इस मामले पर सुनवाई होनी है।

हिजाब पर विवाद की कहानी

बता दें कि कर्नाटक के उडुपी जिले के सरकारी पीयू कालेज में मुस्लिम समुदाय की छात्राओं को हिजाब पहनने पर कक्षाओं में प्रवेश न करने देने से इस विवाद की शुरुआत हुई थी। हिजाब पहनने वाली छात्राओं को आनलाइन क्लास का विकल्प चुनने को कहा गया था। छात्राओं ने इस फैसले को मानने से इनकार कर दिया था और हाई कोर्ट में इसके खिलाफ याचिका भी दायर की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here