कैमूर। बिहार विधानसभा चुनाव के लिए कैमूर में प्रचार करने गए यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को राम मंदिर निर्माण को लेकर कहा कि हमारी सरकार ने जो कहा, वैसा ही किया है। योगी आदित्यनाथ ने यह भी कहा कि बिहार का उत्तर प्रदेश से गहरा नाता है।

चुनावी जनसभा में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष पर भी जोरदार हमला बोला। उन्होंने महागठबंधन पर कहा कि वे लोग जाति, परिवार और एक महजब के विकास की बात करते हैं। लेकिन, बीजेपी और सहयोगी दलों का संकल्प एक भारत, श्रेष्ठ भारत का है। राम मंदिर पर सीएम योगी ने कहा कि अयोध्या से भगवान राम का संदेश लेकर नवरात्रि में आया हूं। विश्वामित्र की तपोभूमि से जुड़ी है रामगढ़ की भूमि। हमने जो कहा, वैसा किया। राम मंदिर बनाने का कार्य शुरू है। अब कोई नहीं कहेगा कि बीजेपी ने जो कहा, वैसा नहीं किया। एनडीए की फिर सरकार बनाएं।”

चुनावी रैली में योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बिहार का यूपी से बहुत पुराना व गहरा नाता है। लॉकडाउन में प्रवासी मजदूरों की सेवा में अपने पूरे शासन को लगाया। उनकी सुविधाओं का ख्याल रखा है और बिहार की सीमा तक भिजवाया।

योगी के पहुंचते ही रैली में लगे ‘जय श्रीराम’ के नारे, सीएम बोले- हम विकास की बात करते हैं वो जाति की

उन्होंने कहा, ”पीएम नरेंद्र मोदी ने गरीबों को मकान देना शुरू किया। उन्होंने गरीब की जाति, धर्म नहीं देगी। 2011 की जनगणना के अनुसार ही गरीबों को सिलेंडर, मकान आदि देने की योजना शुरू की। सबका साथ, सबका विकास के साथ काम किया है। कांग्रेस ने सबसे ज्यादा समय तक देश पर राज किया है, लेकिन उनके एजेंडे में गरीब, विकास नहीं था। वहीं, आरजेडी का पेट इतना बड़ा है कि वे गाय-भैंस का चारा भी खा गए। ऐसे में मैं सवाल पूछता हूं कि उन्हें वोट देना चाहिए या नहीं।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here