सिंगापुर को सात अप्रैल से शटडाउन Shut down कर दिया जाएगा। आप सोच रहे होंगे कि सिंगापुर में तो कोरोना खतरा था नहीं तो शट डाउन करने का क्यों एलान करना पड़ा। इसका जवाब खुद
सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली हसेन लूंग ने दिया। उनका कहा था कि हम कोरोना वायरस के सर्किल को तोड़ना च्चाहते हैं।

अगले एक महीने तक Lockdown रहेगा। 7 अप्रैल से सिंगापुर के ज्यादातर मार्केट प्लेस बंद रहेंगे। इसके एक दिन बाद से सभी स्कूलों में होम बेस्ड एजुकेशन शुरू होगा।
सिंगापुर में अगले एक महीने के लिए मुख्य इकोनॉमिक सेक्टर और जरूरी सुविधाओं जैसे ग्रॉसरी शॉप, सुपरमार्केट्स, बैंकिंग, ट्रांसपोर्ट, क्लीनिक और अस्पतालों को छोड़कर सब बंद रहेगा। इसके अलावा सभी दूसरे ऑफिस बंद रहेंगे।

उन्होंने कहा कि Covid-19 आउटब्रेक के बाद से हम इस संकट से लगातार निपटने की कोशिश कर रहे हैं। मैं भरोसा दिलाता हूं कि खान-पीने की चीजों की सप्लाई पर्याप्त है। लेकिन आप उतना ही खरीदें जितनी जरूरत है और जो ज्यादा हो वह उन लोगों को दीजिए जिनके पास नहीं है। आप चुनौती भरे इस माहौल में शांत रहिए।

सरकार लोगों को यह सलाह दे रही है कि जो लोग सेहतमंद हैं उन्हें मास्क पहनने की जरूरत नहीं है क्योंकि कम्युनिटी स्प्रेड नहीं है। उन्होंने कहा कि हालात सुधर रहे हैं।

पांच अप्रैल से सिंगापुर की सरकार हर घर में reusable मास्क पहुंचाएगी। सिंगापुर में शुक्रवार तक Covid-19 के 65 नए केस सामने आए हैं। इसमें कुछ विदेश से आए हैं। सिंगापुर में अभी टोटल 1114 केस हैं जिनमें से 473 मरीज अस्पतालों में हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here