देश में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार गिरावट जारी है, लेकिन अभी भी कुछ राज्यों में संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि देश में संक्रमण के मामलों में लगातार कमी तो आ रही है, लेकिन केरल और महाराष्ट्र में देश के 50% से ज्यादा नए केस रजिस्टर्ड हो रहे हैं.

केरल में पांच और लोगों में जीका वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है, जिससे इस वायरस के मामले बढ़कर 35 हो गए हैं. राज्य में अभी 11 ऐसे लोगों का उपचार चल रहा है. राज्य की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि एक मामला एर्नाकुलम से सामने आया है और वह व्यक्ति स्वास्थ्य कर्मी है. इससे पहले तक जीका वायरस संक्रमण के सभी मामले राजधानी से सामने आए थे.

मंत्री की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि तिरुवनंतपुरम मेडिकल कॉलेज की वायरोलॉजी प्रयोगशाला, अलाप्पुझा में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी (एनआईवी) और कोयंबटूर में माइक्रोबायोलॉजी प्रयोगशाला में किए गए परीक्षणों में वायरस की पुष्टि हुई है.

शनिवार को केरल में पिछले एक महिने में सबसे ज्यादा नए केस सामने आए हैं. बीच में कोरोना वायरस के केसों में गिरावट देखने को मिली थी लेकिन अब बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. इसके अलावा राज्य में कोरोना वायरस की वजह से 114 और लोगों की मौत के साथ यह आंकड़ा 15,269 पर पहुंच गया है.

नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) डॉ वी के पॉल ने कहा कि कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में अगले 100-125 दिन महत्वपूर्ण हैं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महामारी की तीसरी लहर को रोकने का लक्ष्य दिया है और यह संभव है. उन्होंने संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि दुनिया कोविड-19 की तीसरी लहर की ओर बढ़ रही है और यहां तक ​​​​कि प्रधानमंत्री ने भी इसका उल्लेख किया है और कहा है कि यह एक चेतावनी है कि किसी भी चीज को हल्के में नहीं लिया जा सकता है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here