दिवाली के एक दिन बाद ही रविवार को दिल्ली-एनसीआर में बारिश हुई जिससे प्रदूषण में गिरावट तो आई ही साथ ही ठंड ने भी दस्तक दे दी है। जिसका असर सोमवार को भी दिखाई दे रहा है। आज सुबह से ही ठंडी हवाएं चल रही है। जिससे न्यूनतम तापमान में भी गिरावट आ गई है।

रविवार की शाम तक गंभीर एमपी 2.5 और एमपी 10 प्रदूषक स्तरों का सामना करने वाले निवासियों को थोड़ी राहत की सांस मिली है। दिल्ली में हल्की बारिश के बाद दोपहर तक एक्यूआई 525 से घटकर 490 पहुंच गया। भारत के मौसम विभाग (आईएमडी) ने दिल्ली-एनसीआर में ‘हल्की से मध्यम’ बारिश का अनुमान लगाया था।

विभाग ने कहा था कि ताजा पश्चिमी हवा के चलते क्षेत्र के वायु गुणवत्ता में सुधार की संभावना है। बारिश की संभावना वाले क्षेत्रों में झज्जर, गुरुग्राम, बहादुरगढ़, फरीदाबाद, नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद के साथ नई दिल्ली के कुछ हिस्सों को शामिल किया गया था।

दिल्ली-एनसीआर में पटाखे जलाने पर पाबंदी के बावजूद लोगों ने पटाखे छोड़े। पहले से ही खराब स्थिति में पहुंच चुकी दिल्ली की हवा इस कारण और जहरीली हो गई। आसमान में धुंध छाई रही। रविवार शाम को तेज हवाओं के साथ हुई बारिश से आसमान साफ हो गया है। वहीं स्काईमेट वेदर ने कहा कि राजधानी और आसपास के इलाकों में अब अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here