पड़ोसी देश नेपाल के पोखरा में आज सुबह भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं, जिसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.3 मापी गई है। नेशनल भूकंप केंद्र के मुताबिक भूंकप के झटके बुधवार सुबह करीब 5:42 बजे महसूस किए गए, हालांकि अभी तक कहीं से जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है। भूकंप का केंद्र लामजंग जिले के भुलभुल एरिया को बताया जा रहा है। बता दें कि फरवरी 2021 भी नेपाल के लोबुया में ही तेज भूकंप आया था।
नेपाल में आए भूकंप के झटके सीमा से सटे भारत के बिहार राज्य में भी महसूस किए गए हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक आज सुबह बिहार के पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण आदि जिलों में दो से तीन सेकेंड के लिए भूकंप के झटके महसूस किए गए, हालांकि किसी के हताहत होने की खबर कहीं से नहीं है।
हालांकि जिस वक्त धरती हिली, उस वक्त लोग अपने घरों से बाहर निकल आए थे। बता दें कि 17 मई को गुजरात के कई हिस्सों में भी भूकंप आया। रिक्टर स्कल पर उसकी तीव्रता 4.5 मांपी गई थी। आपको बता दें कि कोरोना वायरस के आक्रमण के चलते पहले से ही लोग काफी घबराएं हुए हैं और ऐसे में भूकंप के झटकों ने लोगों के अंदर दहशत पैदा कर दी है।