देश में कोरोना के मरीजों की संख्या 90 लाख के पार पहुंच गई है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 45 हजार 209 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही कोरोना के मरीज़ों की संख्या बढ़कर 90,95,807 पर पहुंच गई है। पिछले 24 घंटों में 501 लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 1,33,227 तक पहुंच गई है।
देश में अब तक 85,21,617 मरीज स्वस्थ हो चुके
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में 4,40,962 एक्टिव मरीज हैं। वहीं, राहत भरी खबर भी है कि कोरोना से अब तक 85,21,617 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। देश का रिकवरी रेट बढ़कर 93.68 प्रतिशत हो गया है।
पिछले 24 घंटे में 10 लाख से अधिक किए गए टेस्ट
देश में पिछले 24 घंटे में 10 लाख से अधिक टेस्ट किए गए। आईसीएमआर के मुताबिक 21 नवम्बर को 10,75,326 टेस्ट किए गए। देश में अबतक कुल 13,17,33,134 टेस्ट किए जा चुके हैं।
हिमाचल में कोरोना का विकराल रूप, 21 दिन में 11,642 नए मामले
हिमाचल प्रदेश में कोरोना महामारी ने विकराल रूप धारण कर लिया है। नवम्बर माह में कोरोना के मामलों में अप्रत्याशित बढ़ोतरी ने शासन-प्रशासन की नींद उड़ा दी है। राज्य में नवम्बर के 21 दिनों में कोरोना का संक्रमण 35 फीसदी बढ़ा है। हालांकि 89 फीसदी कोरोना मरीज अस्पतालों की बजाय अपने घरों में उपचार कर रहे हैं। बीते तीन हफ्तों में कोरोना के 11,642 नए मामले उजागर हुए हैं। वहीं 197 लोगों की जान गई है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार हिमाचल में 31 अक्टूबर के बाद से कोविड-19 के मामलों में अचानक उछाल देखा गया है। उस दिन से राज्य में औसतन 554 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जा रहे हैं। बीते कल शनिवार को पहली बार संक्रमण के रिकॉर्ड 915 मामले सामने आए।
पूर्वोत्तर में कोरोना संक्रमितों की हुई काफी कमी
सिक्किम समेत पूर्वोत्तर के आठों राज्यों में कोरोना के मरीज़ों की संख्या में जहां पिछले कुछ दिनों से काफी कमी देखी जा रही है वहीं स्वस्थ होने वाले मरीज़ों की दर में काफी तेजी से वृद्धि हो रही है। हालांकि, प्रतिदिन जांच की संख्या में भी भारी वृद्धि हुई है। इसके बावजूद संक्रमितों की संख्या में काफी कमी दर्ज की जा रही है। पूर्वोत्तर में सबसे अधिक मामले असम में, दूसरे नंबर पर त्रिपुरा व तीसरे पर मणिपुर है। पूर्वोत्तर में पिछले 24 घंटों के दौरान 912 नये मरीजों की शिनाख़्त हुई है। इस तरह संक्रमितों की कुल संख्या 3,13087 हो गई है। जिसमें से 299743 मरीज स्वस्थ्य हो गए हैं। पिछले 24 घंटों में कुल 769 मरीज पूरी तरह से स्वस्थ्य हुए हैं जबकि 11240 मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। 1884 मरीज़ों की मौत हो गई है जबकि 05 मरीज पूर्वोत्तर से बाहर चले गए हैं।