बनारस के खिड़कियां घाट से मिर्जापुर तक गंगा नदी में विभिन्न स्थानों पर टीम ने जहां-जहां पानी हरा मिला उसका शैंपलिंग इकट्ठा किया

वाराणसी। जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा के निर्देशानुसार अपर नगर मजिस्ट्रेट (द्वितीय) महेंद्र कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में सहायक पुलिस आयुक्त (दशाश्वमेघ) अवधेश पांडेय सहित अधिकारियों की टीम ने मंगलवार को खिड़कियां घाट से मिर्जापुर तक गंगा नदी में विभिन्न स्थानों पर जहां-जहां पानी हरा मिला उसका शैंपलिंग इकट्ठा किया।

गौरतलब है कि 15-20 दिनों पूर्व गंगा नदी में हरे शैवाल पाये जाने की घटना हुई थी, जिसकी जॉच
क्षेत्रीय अधिकारी, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा की गई। इसके उपरान्त पुनः यह हरे शैवाल गंगा
नदी में 03-04 दिनों पूर्व प्रकट होने पर इसकी विस्तृत जांच किया जाना आवश्यक होने के दृष्टिगत जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने सोमवार को ही अपर नगर मजिस्ट्रेट (द्वितीय), क्षेत्रीय अधिकारी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, सहायक पुलिस आयुक्त (दशाश्वमेघ), अधिशासी अभियन्ता बन्धी प्रखण्ड एवं महाप्रबन्धक गंगा प्रदूषण नियंत्रण इकाई की पांच सदस्यी टीम गठित कर नाव के माध्यम से गंगा नदी की धारा में जाकर गंगा नदी में हरे शैवाल पाए जाने के संबंध में इसके उद्गम, श्रोत तथा गंगा घाटों तक इनके पहुंचने के कारणों की जाँच कर 03 दिनों के भीतर गंगा नदी में समस्त आवश्यक भ्रमण करते हुए मय फोटोग्राफ्स तथा वीडियोग्राफ्स अपनी संयुक्त तथ्यात्मक जॉच आख्या तथा इसके निवारण के विकल्प 10 जून की सायंकाल तक उन्हें हर हालत में उपलब्ध कराए जाने का टीम के अधिकारियों को निर्देश दिया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here