उन्नाव। बहुचर्चित उन्नाव कांड एक नाकाम प्रेमी की करतूत थी । शुक्रवार को असोहा थाने में आईजी लक्ष्मी सिंह ने इसका खुलासा करते हुए बताया कि पड़ोस के गांव के विनय उर्फ लंबू ने तीनों नाबालिग लड़कियों को जहरीला पानी पिला दिया था जिससे दो की मौत हो गई तो तीसरी अभी अस्पताल में है। पुलिस ने लंबू और उसके एक नाबालिग सहयोगी को गिरफ्तार कर लिया है।

आईजी ने बताया कि पाठकपुर का रहने वाला विनय कुमार उर्फ लंबू रोशनी (रागिनी) से एकतरफा प्यार करता था। उसका खेत रागिनी के खेत के बगल में है। कई बार लंबू ने रागिनी के सामने प्यार का प्रस्ताव रखा लेकिन उसने मना कर दिया। नाराज लंबू ने उसकी हत्या की योजना बनाई।

आईजी लक्ष्मी सिंह ने आगे बताया कि रागिनी रोज की तरह काजल और कोमल के साथ खेत में थी। लंबू गांव के नाबालिग दोस्त राजू (काल्पनिक नाम) के साथ वहां पहुंचा। अपने साथ वह एक बोतल पानी में गेहूं में डालने वाला कीटनाशक घोलकर ले गया था। उसने राजू की मदद से दुकान से चिप्स मंगवाए। रागिनी, कोमल और काजल खेत में बरसीम काट रही थीं उसी दौरान लंबू ने उन्हें चिप्स खिलाए। फिर रागिनी ने पानी मांगा तो लंबू ने उसे बोतल थमा दी। रागिनी ने पानी पीकर बोतल काजल को दे दी। काजल से बोतल लेकर कोमल ने पानी पिया। कुछ ही देर में तीनों बेहोश हो गई। इसके बाद लंबू व राजू वहां से फरार हो गए।

इस घटना में कोमल और काजल की मौत हो गई जबकी रागिनी का उपचार कानपुर में चल रहा है। आईजी ने बताया कि सर्विलांस और स्वाट टीम ने मुखबिर की सूचना पर आरोपितों को पाठकपुर मोड़ के पास से गिरफ्तार कर लिया। सूरज रावत की तरफ से लिखाई गई रिपोर्ट में आरोपितों दोनों आरोपितों का नाम तरमीम कर लिया गया है। आईजी ने बताया कि लंबू केवल रागिनी को मारना चाहता था। बाकी दोनों से उसकी कोई नाराजगी नहीं थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here