आज सोमवार को ब्रह्म मुहूर्त में चतुर्थ केदार रुद्रनाथ धाम के कपाट खोल दिए गए। इसके साथ ही भगवान भोलेनाथ की विशेष पूजा-अर्चना शुरू हो गई।

धाम के कपाट आज तड़के पांच बजे पूरे विधि विधान के साथ ग्रीष्मकाल के लिए खोल दिए गए । इस दौरान social distancing सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया गया और वहां धाम के बेहद गिने चुने लोग ही नजर आए।

आज भूतनाथ मंदिर में रात्रि प्रवास करेगी तृतीय केदार तुंगनाथ की डोली

तृतीय केदार भगवान तुंगनाथ की डोली आज सोमवार को शीतकालीन गद्दीस्थल मार्कंडेय मंदिर मक्कूमठ से प्रस्थान करेगी। आज रात्रि प्रवास भूतनाथ मंदिर में होगा। 19 को डोली चोपता पहुंचेगी, जबकि 20 मई को तुंगनाथ धाम के कपाट विधि-विधान के साथ खोल दिए जाएंगे।

सभी तैयारियां पूरी

मार्कंडेय मंदिर, मक्कूमठ में सुबह आठ बजे से तृतीय केदार भगवान तुंगनाथ की पूजा-अर्चना शुरू होगी। पुजारी महाभिषेक, भोग और आरती के पश्चात गर्भगृह से भोगमूर्ति को सभामंडप में लाएंगे।धार्मिक परंपराओं का निर्वहन करते हुए मूर्ति को चल उत्सव विग्रह डोली में विराजमान किया जाएगा।

इसके बाद, स्थानीय अराध्य को नए अनाज का भोग लगाया जायेगा। मंदिर के प्रबंधक प्रकाश पुरोहित ने बताया कि lockdown लॉकडाउन के कारण प्रशासन के निर्देश पर डोली कार्यक्रम और कपाटोद्घाटन समारोह में सीमित लोग ही शामिल हो पाएंगे। मठाधिपति रामप्रसाद मैठाणीउ ने बताया डोली के धाम प्रस्थान और कपाटोद्घाटन की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here